Indore News: इंदौर के जय भवानी नगर में एक तेज रफ्तार कार ने दो बच्चियों को कुचल दिया। दिवाली के त्योहार को लेकर बच्चियां घर के बाहर रंगोली बना रहीं थीं। इसी दौरान बेकाबू कार ने रंगोली बना रही बच्चियों को कुचल दिया। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं कार में लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की। घटना आज यानी सोमवार शाम 5:30 बजे की है। आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया। गुस्साए लोगों ने कार पलटा दी।
बच्चियों की हालत नाजुक
आसपास के रहवासियों ने तेज रफ्तार कार की चपेट में आई दो बच्चियों को बाहर निकाला। घायल बच्चियों, 21 वर्षीय प्रियांशी और 13 वर्षीय निव्या को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही एरोड्रम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच शुरू की। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। दोनों बच्चियों, प्रियांशी (21) और निव्या (13), को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है।
चाचा से मिलने आया था आरोपी
जय भवानी नगर में तेज रफ्तार कार दुर्घटना के मामले में आरोपी तुषार अग्रवाल की पहचान हुई। वह हुकुमचंद कॉलोनी का निवासी है और अपने चाचा से मिलने आया था, जिसकी किराना दुकान जय भवानी नगर में है। दुर्घटना में शामिल कार का नंबर MP09ZW7287 है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।