Team India New Coach: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के कोच की जिम्मेदारी दी गई है। चूंकि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को ऑस्ट्रेलिया दौर पर जाना है। ऐसे में लक्ष्मण को टी-20 टीम का कोच बनाया गया है।
8 नवंबर से सीरीज की शुरुआत
मीडिया रिपोर्ट में लक्ष्मण को कोच (Team India New Coach) बनाए जाने का दावा किया, हालांकि, BCCI ने इसकी पुष्टि नहीं की है। भारतीय टीम को अगले महीने साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है। यह सीरीज 8 नवंबर से शुरू होगी।
बहुतुले, कानिटकर और घोष भी सपोर्टिंग स्टाफ में शामिल
साउथ अफ्रीका दौरे पर लक्ष्मण के साथ नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) से जुड़े साईराज बहुतुले, ऋषिकेश कानिटकर और सुभादीप घोष सपोर्टिंग स्टाफ के तौर पर जाएंगे। बहुतुले हाल ही में इमर्जिंग एशिया कप के लिए इंडिया-ए के मुख्य कोच थे। वहीं, कानिटकर बैटिंग कोच और सुभादीप घोष फील्डिंग कोच (Team India New Coach) थे।
साउथ अफ्रीका के लिए टीम इंडिया 4 नवंबर के आसपास रवाना होगी। भारतीय टीम 8, 10, 13 और 15 नवंबर को क्रमशः डरबन, गेबेरा, सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। BCCI ने 25 अक्टूबर (शुक्रवार) को चार टी-20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई (Team India New Coach) है।
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा कार्यक्रम
बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में क्लीन स्वीप किया
टीम इंडिया ने इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। इस सीरीज में हार्दिक पंड्या प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे। उन्होंने 118 रन बनाए और एक विकेट भी लिया। साथ ही तीसरे मैच में संजू सैमसन ने टी-20 इंटरनेशनल में पहली सेंचुरी जमाई (Team India New Coach) थी।
ये भी पढ़ें: सुल्तान जोहोर कप हॉकी में भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल: MP के 3 प्लेयर्स की अहम भूमिका, मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए घोषित भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, यश दयाल।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को दिवाली पर भी बहाना होगा पसीना: रोहित-कोहली समेत सभी खिलाड़ियों का ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेना जरूरी