Chhattisgarh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। 29 अक्टूबर को बिलासपुर में 200 करोड़ रुपये की लागत से बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सिम्स का उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी इस अस्पताल का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कई नेता भी उपस्थित रहेंगे।
सरगुजा और बिलासपुर संभाग के मरीजों को होगा फायदा
अस्पताल तीन चरणों में शुरू होगा। पहले चरण में ओपीडी, दूसरे में वार्ड, आईसीयू, डायलिसिस यूनिट, लैब और तीसरे चरण में कैथ लैब, ओटी, हार्ट और लंग मशीनें शामिल होंगी। अस्पताल के शुरू होने से सरगुजा और बिलासपुर संभाग (Chhattisgarh News) के मरीजों को रायपुर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे उन्हें निकटता में बेहतर इलाज मिल सकेगा।
रायपुर में केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान
उसी दिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर में 100 बिस्तरों वाले केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (CRIYN) का शिलान्यास भी वर्चुअल माध्यम से करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि इस संस्थान का निर्माण 90 करोड़ रुपये की लागत से 24 महीनों में पूरा होगा।
राज्य सरकार ने आयुष विभाग को दी 10 एकड़ भूमि
राज्य सरकार ने इस संस्थान के लिए 10 एकड़ भूमि आयुष विभाग को उपलब्ध कराई है। यह छत्तीसगढ़ का पहला योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र होगा, जो गैर संचारी रोगों के उपचार की सुविधा प्रदान करेगा। संस्थान में वेलनेस थेरपी में प्रशिक्षण प्रमाणन पाठ्यक्रम और अनुसंधान में फेलोशिप पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे, जिससे योग और प्राकृतिक चिकित्सा के प्रभावों पर नए ज्ञान और अंतर्दृष्टि का विकास होगा।