Korba News: सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के कमाल के कारनामों के किस्से तो आपने खूब सुने होंगे, लेकिन इसकी बानगी एक बार फिर छत्तीसगढ़ में देखने को मिली है। जहां अफसरों के कारनामे की शिकार एक बुजुर्ग महिला हुई है।
80 साल की बुजुर्ग समारीन बाई का इस उम्र के पड़ाव पर पक्के आशियाने (Korba News) का सपना पूरा हुआ है। यह सपना वे कई सालों से देख रही थी, इस बुजुर्ग महिला की सफलता की कहानी में यह मकान का सपना हकीकत में बदलता, उससे पहले ही कोरबा की इस बुजुर्ग महिला का हक छीन लिया गया।
पीएम आवास बनकर तैयार
सरकारी दस्तावेज में तो बुजुर्ग महिला (Korba News) के नाम का पीएम आवास बनकर तैयार है। जबकि मौके पर नींव तक नहीं खोदी गई है। कोरबा ब्लॉक के सोनपुरी गांव में टूटे-फूटे मकान में रहने वाली समारीन बाई का एकमात्र सहारा उनका बेटा बंधन सिंह है। पहले गरीबी का दंश और फिर सरकारी नुमाइंदों की करामात से मां-बेटे सड़क पर आ गए हैं।
कलेक्ट्रेट में सुनाई अपनी पूरी व्यथा
बुजुर्ग महिला का बेटा बंधन सिंह अपनी मां समारीन बाई (Korba News) को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। पीएम आवास की आस लेकर बंधन सिंह अपनी मां को गोद में उठाकर 20 किलोमीटर दूर कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां जिले के मुखिया अजीत वसंत को अपनी व्यथा सुनाई। इसके बाद कलेक्टर ने आनन-फानन में आवास निर्माण के आदेश दिए, लेकिन पीएम आवास योजना में इतनी बड़ी धांधली पर कोई एक्शन नहीं लिया। वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने पीएम आवास योजना की उपलब्धि गिना दी।
ये खबर भी पढ़ें: मुंगेली धान खरीदी केंद्र पर फर्जीवाड़ा: पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 3 प्रभारियों को किया अरेस्ट, 55 लाख का घोटाला उजागर
रहने लायक नहीं बुजुर्ग का घरौंदा
समारीन बाई का घरौंदा अब रहने लायक नहीं है। घर की दीवार बारिश की भेंट चढ़ गई हैं। ये घर अब जानलेवा साबित हो सकता है। कलेक्टर अजीत वसंत ने अधिकारियों की निगरानी में आवास बनाने का भरोसा दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: Jio 4जी फोन पर शानदार ऑफर: 699 रुपये में घर ले आएं ‘जियोभारत’ छोटे रिचार्ज पर पाएं अनलिमिटेड फ्री कॉल