MP Congress Pramod Tandon Resign: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शनिवार रात अपनी नई 177 सदस्यीय कार्यकारिणी का ऐलान किया, जिसमें इंदौर के नेताओं को भी शामिल किया गया है।
इस घोषणा के बाद इंदौर के पूर्व शहर अध्यक्ष, कांग्रेस नेता प्रमोद टंडन ने बगावती (MP By Election) तेवर दिखाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
इंदौर: पीसीसी की सूची के बाद कांग्रेस में कलह, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन ने दिखाए बागी तेवर, पार्टी की सदस्यता से दिया इस्तीफा#madhyapradesh #MPNews #Indore #congress #jitupatwari #pramodtandan pic.twitter.com/fHbyTb3ipK
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 27, 2024
उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (MP Congress Pramod Tandon Resign) को एक पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने की वजह बताई। गौरतलब है कि प्रमोद टंडन को नई कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया था।
पत्र लिखकर बताई वजह
प्रमोद टंडन ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए वे अपनी भूमिका (MP By Election) का निर्धारण बाद में करेंगे।
प्रमोद टंडन ने 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में वापसी की थी, जबकि उन्होंने 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पार्टी छोड़ दी थी।
यह भी पढ़ें- प्रदेश के इन जिलों में लुढ़का पारा: पचमढ़ी में दर्ज की सबसे ज्यादा ठंड, धनतेरस पर हो सकती है बारिश, जानें मौसम का हाल
जीतू पटवारी की नई टीम
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को जीतू पटवारी की (MP Congress Pramod Tandon Resign) नई कार्यकारिणी की घोषणा की है। इस नई टीम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे विधायक जयवर्धन सिंह, हिना कांवरे और झूमा सोलंकी सहित 17 नेताओं को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
इसके अलावा, कार्यकारिणी (MP By Election) में 71 महासचिव, 16 कार्यकारिणी सदस्य, 33 स्थाई आमंत्रित सदस्य और 40 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं। यह 177 सदस्यीय टीम 10 महीने के बाद बनाई गई है और कांग्रेस ने यह घोषणा उस समय की है जब प्रदेश में आने वाले दिनों में उपचुनाव होने हैं।
यह भी पढ़ें- बैतूल में भीषण सड़क हादसा: मिनी ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर, 3 युवकों की मौके पर मौत, कई घायल