IRCTC Coorg Tour Package: कर्नाटक में मौजूद कूर्ग हिल स्टेशन या कोडगु पर्यटन स्थल है. यह अपने खूबसूरत टूरिस्ट और वादियों के लिए मशहूर है. जिन भी लोगों को नेचर पसंद है तो ऐसे लोग कूर्ग घूमने का प्लान बना सकते हैं.
कूर्ग समुद्री ताल से करीब 1525 मीटर की उंचाई पर है. आपको यहां पर चाय, कॉफी, घने जंगलों के लिए भी जाना जाता है. आपको यहां ठंड के मौसम में घूमने में ज्यादा मजा आएगा.
अगर आप भी कूर्ग का प्लान बना रहें हैं तो आप आईआरसीटीसी का कूर्ग टूर पैकेज बुक कर सकते हैं. आज हम आपको इस कूर्ग के टूर पैकेज की सभी डिटेल्स बताएंगे.
पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम – हॉलिडे टूर टू कूर्ग
डेस्टिनेशन कवर – कूर्ग
टूर की अवधि – 2 रातें/3 दिन
ट्रैवल मोड – रोड ट्रांसपोर्टेशन
टूर पैकेज का किराया
अगर बात किराये की करें तो 3AC क्लास में अकेले यात्रा करते है तो प्रति व्यक्ति (IRCTC Coorg Tour Package) किराया 26,040 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 13,280 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 9,520 रुपये है.
वहीं अगर आपके साथ 5-11 साल के बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 4,230 रुपये, वहीं 5-11 साल के बच्चे बिना बेड के यात्रा करते हैं तो किराया 3,360 रुपये है.
मिलेंगी ये सुविधा
यह यात्रा पैकेज आपको 3एसी ट्रेन में आरामदायक सफर का अनुभव करवाता है, जिसमें पूरे यात्रा के दौरान एसी स्टे की व्यवस्था की गई है। तीन रातों का ठहराव कुम्बकोणम में एसी कमरे में होगा।
पूरे सफर के दौरान एसी व्हीकल की व्यवस्था की जाएगी, जो यात्रा को सुविधाजनक बनाता है। इस पैकेज में सभी दर्शनीय स्थल और यात्रा कार्यक्रम के अनुसार घूमना शामिल है।
इसके अलावा, यात्रा बीमा, टोल, पार्किंग और ऊपर दिए गए सभी सेवाओं पर लागू कर दरें भी कवर की गई हैं।
इस तरह से आसानी से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं.
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं.