Budh Gochar 2024 in Vrishchk Effect: ग्रहों के राजकुमार बुध दीपावली से पहले अपनी राशि बदलने वाले हैं। ज्योतिष में ग्रहों का गोचर (Grah Gochar) बेहद खास माना जाता है। इस बार बुध दीपावली (Diwali 2024) के पहले धनतेरस (Dhanteras 2024) के दिन अपनी राशि बदलने वाले हैं हालांकि ये गोचर 24 नवंबर (24 Novembar 2024) तक के लिए होगा।
तीन महीने में चार बार फिरकी मारेंगे बुध
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार ग्रहों के राजा बुध (Budh Gochar on Dhanteras) धनतेरस के दिन यानी 29 अक्टूबर मंगलवार को अपनी राशि बदल लेंगे।
यह भी पढ़ें: Weekly Horoscope 2024: मेष, वृष, मिथुन, कर्क के लिए कैसा होगा 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक का सप्ताह
बुध का वृश्चिक में गोचर
ज्योतिषीय गणना के अनुसार बुध अभी राशि चक्र की सातवीं राशि तुला (Tula me Budh) में चल रहे हैं। जो तीन दिन बाद यानी 29 अक्टूबर मंगलवार को राशि बदलकर तुला में गोचर (mercury transit in scorpio) कर जाएंगे।
इस दिन टूट रहा है बुधादित्य योग
ज्योतिषाचार्य के अनुसार अभी तक सूर्य और बुध की युति से तुला राशि में बुधादित्य योग (Budhaditya Yog Oct 2024) बना हुआ है। वो बुध के वृश्चिक राशि में गोचर के साथ ही टूट जाएगा। इसके बाद नवंबर में वृश्चिक राशि में सूर्य के गोचर (Surya Gochar Nov 2024) से फिर बन जाएगा।
बुध गोचर से जनवरी तक बदला रहेगा मौसम
बुध जब भी चाल बदलता है तो मौसम में बदलाव देखने को मिलता है। जब बुध सूर्य के साथ रहता है तो मौसम स्थिर रहता है जब बुधादित्य योग टूटता है तो इस दौरान मौसम में उथल-पुथल मचती है।
बुध गोचर से ये रहें सावधान (Budh Gochar Bad Effect)
बुध की जो चाल बदलने वाली है उसके गोचर से तीन राशि के जातकों की परेशानी बढ़ सकती है। जिसमें सिंह, मेष और धनु राशि शामिल है।
बुध गोचर से किसे होगा लाभ (Budh Gochar Good Effect)
ज्योतिषाचार्य के अुनसार बुध का वृश्चिक में गोचर तीन राशि वालों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे। यानी ग्रहों के राजकुमार बुध इनके लिए एक महीने तक शुभ फल देंगे। इन राशि वालों में कन्या, मीन और मिथुन शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: दीपावली के दूसरे दिन 1 नवंबर को छुट्टी घोषित: एक साथ मिलने वाले हैं 3 अवकाश, जानें कब-कब रहेगी छुट्टी