Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली में अपने नाई से मुलाकात करने पहुंचे। यहां उन्होंने शेविंग करवाई जिससे जुड़ा वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
वीडियो शेयर कर राहुल (Rahul Gandhi) ने लिखा- “कुछ नहीं बचता है! अजीत भाई के ये चार शब्द और उनके आसूं आज भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यमवर्गीय की कहानी बयां कर रहे हैं। नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई – घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने हाथ से काम करने वालों से अपनी दुकान, अपना मकान और स्वाभिमान तक के अरमान छीन लिए हैं।’
"कुछ नहीं बचता है!"
अजीत भाई के ये चार शब्द और उनके आसूं आज भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यमवर्गीय की कहानी बयां कर रहे हैं।
नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई – घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने हाथ से काम करने वालों से अपनी दुकान, अपना मकान और स्वाभिमान तक के अरमान छीन लिए… pic.twitter.com/1gYGdui2ll
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2024
राहुल (Rahul Gandhi) ने आगे लिखा- ‘आज की जरूरत है ऐसे आधुनिक उपाय और नई योजनाएं, जो आमदनी में बढ़त और घरों में बचत वापस लाएं। एक ऐसा समाज जहां हुनर को हक मिले और मेहनत का हर कदम आपको तरक्की की सीढ़ियां चढ़ाए।’
‘2,500 रुपए पेंशन है’
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जब नाई अजीत से घर के किराए के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि- घर का किराया 2,500 रुपए है, और पेंशन भी 2,500 रुपए ही है, जो किराए में चली जाती है।
राहुल ने उसके बाद फैमिली के बारे में पूछा- वाइफ भी हैं? अजीत ने कहा- हां, वो हार्ट पेंशट हैं। नाई अजीत ने कहा कि वे कांग्रेस के राज में बहुत खुश थे। अजीत ने कहा- ‘सुकून था, कांग्रेस के राज में’। राहुल गांधी से मुलाकात के अजीत ने कहा- राहुल जी से मिलकर बहुत खुशी मिली, बहुल सुकून मिला है।
आज नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने दिल्ली में अजीत जी की दुकान पर शेविंग करवाई और उनके जीवन के संघर्ष को करीब से समझा।
नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई – घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने सभी के स्वाभिमान और अरमान छीन लिए हैं।
हमें साथ मिलकर एक ऐसे समाज का निर्माण करना है,… pic.twitter.com/MTWfbnMrsl
— Congress (@INCIndia) October 25, 2024
पहले भी नाई की दुकान पर कटवा चुके हैं बाल
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले भी यूपी के रायबरेली में एक नाई की दुकान पर बाल कटवाने पहुंचे थे। इससे जुड़ी तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की थीं। राहुल कई बार कुली, मोची की दुकान पर पहुंच चुके हैं।
ये भी पढ़ें…Israel-Iran War: इजरायल ने 25 दिन बाद लिया ईरान से बदला, सैन्य ठिकानों पर सुबह-सुबह किया हमला, एयरस्पेस बंद