Israel-Iran War: इजराइल ने हमलों के जवाब में सुबह-सुबह ईरान (Israel-Iran War) के 20 ठिकाने पर हमले किए। इस दौरान ईरान की मिसाइल फैक्ट्री और सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया।
इजराइल ने सीरीया पर भी हमले किए हैं। इन हमलों के बाद इजराइल, ईरान और इराक ने अपने एयरस्पेस (Israel-Iran War) बंद कर दिए हैं।
IDF के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने बताया कि इजराइल 1 अक्टूबर को हुए हमले का बदला ले रहा है।
‘लोगों की रक्षा के लिए जो जरूरी होगा वह करेंगे’
IDF के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि ईरान और मिडिल ईस्ट में उसके सहयोगी 7 अक्टूबर 2023 से 7 मोर्चों पर इजराइल पर हमले कर रहे हैं। ऐसे में इजराइल (Israel-Iran War) भी जवाब दे रहा है। उन्होंने कहा कि- लोगों की रक्षा के लिए जो जरूरी होगा वह करेंगे।
रात 2 बजे शुरू हुए हमले
बता दें कि इजराइल (Israel-Iran War) ने देर रात 2 बजकर 15 मिनट (इजराइल के समय के मुताबिक) पर हमले करना शुरू किया, जो कि सुबह 5 बजे तक चले।
क्या अब पलटवार करेगा ईरान?
ईरान ने इजराइल (Israel-Iran War) पर 1 अक्टूबर को बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं, तब इजराइल को पलटवार न करने की चेतावनी दी थी। ईरान ने कहा था कि अगर इजराइल ऐसा करता है तो वे इसका जवाब देंगे।
हालांकि, NYT की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के पलटवार की उम्मीदें कम बताई गई हैं।
11 बजे तक एयरस्पेस बंद
इजराइली अधिकारियों के मुताबिक सुबह 11 बजे (भारतीय समय) तक एयरस्पेस बंद रहेंगे। वहीं, इराक में दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समय) तक एयरस्पेस बंद किए गए है।
ये भी पढ़ें…Iran attack on Israel: ईरान ने इजराइल पर दागी 180 मिसाइल, UNSC ने बुलाई आपातकालीन बैठक