Gwalior Father Killed Son: ग्वालियर में तीन दिन पहले अकबरपुर की पहाड़ियों पर हुई इरफान खान की हत्या का रहस्य अब उजागर हो गया है। जांच में सामने आया है कि इस हत्या की साजिश खुद मृतक के पिता हसन उर्फ हासिन खान ने रची थी।
पिता ने किराए के शूटरों (Gwalior Father Killed Son) को बुलाकर अपने बेटे की हत्या करवाने का षड्यंत्र रचा। इरफान, जो कि एक हिस्ट्रीशीटर था। जुआ और नशे की लत का शिकार था और अक्सर परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित करता था। इरफान के लगातार आपराधिक और असामाजिक व्यवहार से तंग आकर पिता ने यह कठोर कदम उठाया।
पुलिस की जांच में आया सच
इस हत्या के मामले में पुलिस ने 20 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की थी। इसके बाद कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। इन सुरागों को जोड़ते हुए पुलिस अंततः मृतक (Gwalior Father Killed Son) के पिता तक पहुंची।
जब पुलिस ने पिता को हिरासत में लेकर गहराई से पूछताछ की, तो पूरे षड्यंत्र का खुलासा हो गया। पिता ने स्वीकार किया कि उसके बेटे ने जुए और नशे की लत में परिवार की संपत्ति और शांति दोनों को बर्बाद कर दिया था, जिससे तंग आकर उसने यह कठोर कदम उठाने का निर्णय लिया।
जानें पूरा मामला
ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में रहने वाले 28 साल के इरफान, पुत्र हसन खान की 28 अक्टूबर यानी सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसका शव बदनापुरा-अकबरपुर की पहाड़ी पर मिला।
इरफान उस रात बदनापुरा के पास एक शादी समारोह में शामिल होने गया था, जहां उसके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। रात 12 बजे तक इरफान को शादी में देखा गया था, लेकिन उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं था।
मंगलवार, 22 अक्टूबर की सुबह से परिजन उसकी तलाश में जुट गए थे। लगभग 11 से 12 बजे के बीच कुछ लोगों ने इरफान के पिता हसन खान को सूचना दी कि (Gwalior Big News) उनका बेटा पहाड़ियों पर लहूलुहान हालत में पड़ा है।
जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि इरफान मृत पड़ा था। उसके सिर और सीने में गोली के छेद थे और खून जम चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
यह भी पढ़ें- अब टीवी देखना होगा महंगा: मोबाइल रीचार्ज के बाद अब केबल टीवी के बड़े दाम, ग्राहकों पर पड़ेगा बढ़ी कीमतों का भार
कैसे हुआ इरफान की हत्या का खुलासा
लास्ट लोकेशन की समस्या: पुलिस को मृतक इरफान की आखिरी लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा था। पिता ने बताया कि सोमवार रात उसे आखिरी बार एक शादी में देखा (Gwalior Big News) गया था, जिसके बाद से उसका कुछ पता नहीं था।
प्रोफेशनल शूटर्स की संभावना: इरफान के सिर और सीने में गोलियों के छेद से पता चल रहा था कि उसे प्रोफेशनल शूटर्स द्वारा गोली मारी गई थी।
पिता की संदिग्ध भूमिका: जांच के दौरान पुलिस को पिता हसन खान की भूमिका पर संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने हसन के पुराने रिकॉर्ड खंगाले।
स्वीकारोक्ति से खुलासा: पुलिस द्वारा गहन पूछताछ के बाद हसन खान ने स्वीकार कर लिया कि उसने ही भाड़े के शूटरों से बेटे की हत्या करवाई थी।
पिता ने दी 50 हजार में सुपारी
मृतक के पिता हसन खान ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने बेटे इरफान की हत्या के लिए दो लोगों को 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी। हसन खुद इरफान (Gwalior Big News) को घटनास्थल तक लेकर पहुंचे थे।
पूछताछ में हसन ने शूटर्स के नाम भी पुलिस को बताए हैं, जो अर्जुन उर्फ शराफत खान (39) निवासी अकबरपुर पहाड़िया मस्जिद के पास, थाना पुरानी छावनी और (Gwalior Big News) उसका दोस्त भीम सिंह परिहार (30) निवासी हेम सिंह की परेड, मां का बाजार थाना, माधवगंज हैं। पुलिस अब इन दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
इरफान की हत्या के दोनों आरोपी भीम और शराफत
मृतक का अपराधिक रिाकॉर्ड
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक इरफान खान का भी आपराधिक रिकॉर्ड था। उसके खिलाफ पुरानी छावनी थाना और शहर के अन्य थानों में लूट और मारपीट (Gwalior Big News) सहित कई मामले दर्ज थे।
इरफान को अपनी हत्या का अंदेशा था, लेकिन उसे यह पता नहीं था कि उसकी मौत की साजिश उसके अपने पिता ने रची है। शूटर्स उसे भरोसा दिलाने के लिए साथ ले गए थे।
यह भी पढ़ें- राज्यपाल और CM ने किया शिक्षकों को सम्मानित: 54 लाख स्टूडेंट्स के खातों में ट्रांसफर किए 324 करोड़, यहां हुआ कार्यक्रम