Dana Cyclone Updates: चक्रवाती तूफ़ान दाना को लेकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा हाई अलर्ट पर है. बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान करीब रात 12 बजे से 2 बजे के बीच ओडिशा में पुरी के तट से टकराया है. आईएमडी के अनुसार, तूफान भीतरकनिका नेशनल पार्क और धामरा के बीच समुद्र तट तक पहुँच गया है.
तूफ़ान के तट पर पहुँचने के बाद समुद्र से डेढ़ से 2 मीटर ऊंची लहरें भद्रक और केंद्रपाड़ा जिलों के तट से टकरा रही हैं. तूफान के कारण लगभग 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल रही हैं.
हाई अलर्ट पर पश्चिम बंगाल और ओडिशा
इस चक्रवाती तूफान के चलते 24-25 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से टकराने के मद्देनजर भारतीय तट रक्षक पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. तूफ़ान के कारण बनी आपातकालीन स्थिति को संभालने के लिए विमानों को तैयार किया गया है.
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि “कोस्ट गार्ड पोजीशन पर नजर रखी जा रही है. साथ ही चक्रवात के प्रभाव से होने वाली समस्या से निपटने के लिए कई तरह के कदम उठाए गए हैं.
कोस्ट गार्ड पर स्पेशल आपदा राहत के साथ टीम अलर्ट पर है.
लाखों लोगों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया
चक्रवात दाना के कारण धामरा, भद्रक में अशांत समुद्र, तेज़ हवाएँ और बारिश हुई. ओडिशा मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के अनुसार, अब तक लगभग 5.84 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है.
#WATCH | Odisha: Turbulent sea, gusty winds and rainfall hit Dhamra, Bhadrak as an impact of #CycloneDana.
Around 5.84 lakh people have been evacuated till now to shelters, as per Chief Minister Mohan Charan Majhi. pic.twitter.com/RzdewkYhje
— ANI (@ANI) October 25, 2024
रेलवे ने कैंसिल की 500 से ज्यादा ट्रेनें
चक्रवाती तूफान दाना के ओडिशा तट से टकराने की अलर्ट मिलते ही रेलवे ने 500 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल कर दी थीं। साउथ ईस्ट रेलवे की 150, ईस्ट कोस्ट रेलवे की 198, ईस्टर्न रेलवे की 190, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की 14 ट्रेनें रद्द हुई हैं.