Girls In Harda Forest: मध्य प्रदेश के हरदा जिले के हंडिया थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि अपनी 2 साल की बेटी की हत्या करने वाले पिता ने अपनी जान दे दी है। पिता ने अपने हीरापुर के जंगल में फांसी लगा ली है। पिता ने 2 साल की मासूम को गला दबाकर मार डाला और बड़ी बेटी के सिर पर हथौड़ी से वार किए जिससे वो बेहोश हो गई थी। पिता दोनों को मरा समझकर वहां से चला गया और आगे जाकर फांसी लगा ली।
HARDA: बच्ची के पिता ने ही की थी मासूम की हत्या, हत्या के बाद पिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी#harda #murder #innocentchild #committedsuicide #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/gqiNvcs29U
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 24, 2024
बेटियों के साथ घर से निकला था पिता (Girls In Harda Forest)
मृतक बच्ची के चाचा प्रवीण कुल्हारे ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 4 बजे उसका भाई प्रदीप कुल्हारे, जो भंवरतलाब का निवासी है। इलाज कराने के बहाने डॉक्टर के पास जाने की बात कहकर अपनी मोटरसाइकिल पर दोनों बेटियों को लेकर घर से निकला था।
जब देर शाम (Girls In Harda Forest) तक वह वापस नहीं लौटा तो परिवार ने आस-पास के रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से पूछताछ की, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली।
यह भी पढ़ें- खरगोन में MPRRDA का सब इंजीनियर रिश्वत 5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार: इस काम के एवज में मांगे थे 15 लाख रुपए
पुलिस को मिली हथौड़ी
बुधवार की शाम भंवरतलाब और हीरापुर के बीच जंगल में मोटरसाइकिल मिलने के बाद घटनास्थल पर सनसनी फैल गई थी। वहां दो साल की बच्ची मृत मिली, जिसके सिर पर चोट के निशान थे। ऐसा माना जा रहा है कि किसी ने हथौड़ी से वार कर उसकी हत्या की हो। पुलिस को (Girls In Harda Forest) घटनास्थल पर हथौड़ी भी मिली है।
गुरुवार सुबह शिया के शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। एएसपी आरडी प्रजापति ने जानकारी दी कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही थी।
कुछ दिनों पहले ग्वालियर से आई थी एक घटना
ग्वालियर जिले के डबरा में 19 अक्टूबर को धूमेश्वर धाम के पास सिंध नदी में तीन बच्चों के शव मिले थे। इनमें दो लड़कियां और एक लड़का था। तीनों भाई-बहन थे। बच्चों की मां भी लापता थी, जिसकी नदी में ही तलाश की जा रही थी। एसडीईआरएफ (SDRF) की टीम रेस्क्यू में लगी रही थी। जानकारी के अनुसार चारों 15 अक्टूबर से लापता थे।
यह भी पढ़ें- ग्वालियर में नदी में मिले 3 भाई-बहनों के शव: मां लापता, नोट में लिखा-पति की प्रताड़ना से की सामूहिक खुदकुशी