Betul Kidnapping Case: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के गंज थाना क्षेत्र में एक सराफा व्यापारी के अपहरण का मामला सामने आया है। मंगलवार को रामनगर से अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी को जबरन अपनी कार में बिठाकर ले गए और 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने लगे। पुलिस ने छह घंटे के अंदर ही किडनैपर्स के चंगुल से ज्वैलर्स को छुड़ाया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना की सीसीटीवी में रिकॉर्डिंग भी हुई है।
पत्नि ने दर्ज कराई थी शिकायत
बैतूल:सराफा व्यापारी का पुलिस ने किया रेस्क्यू, फिरौती में मांगे थे 10 लाख रुपए#Betul #Trader #Police #Rescue #Ransom #mpnews #bansalnewsmpcg #madhayapradesh pic.twitter.com/DJpWqRQhWu
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 23, 2024
एसपी निश्चल झरिया ने बताया कि 22 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे 20 वर्षीय रोशनी सोनी के पति कृष्णा सोनी के साथ एक घटना घटी। रोशनी, जो बैतूल जिले के गंज थाना क्षेत्र के रामनगर में रहती हैं, पुलिस थाने गईं और वहां रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि चार अज्ञात व्यक्तियों ने उनके पति कृष्णा सोनी का अपहरण कर लिया है।
नागपुर से 4 आरोपी गिरफ्तार
इस गंभीर मामले की जानकारी मिलते ही बैतूल एसपी निश्चल झरिया, एडिशनल एसपी कमला जोशी और एसडीओपी शालिनी परस्ते के नेतृत्व में तुरंत एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद से तेजी से कार्रवाई करते हुए किडनैप व्यापारी कृष्णा सोनी को नागपुर, महाराष्ट्र से सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया। साथ ही, अपहरण करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की कार (MH 29 AD 1295), चार मोबाइल फोन और फिरौती के 65,000 रुपये के बैंक खाते को फ्रीज कर जब्त किया।
यह भी पढ़ें: सिंगोली के प्रभारी सीएमओ अंकित मांझी को हटाया: दशहरे पर कराया था अश्लील डांस का आयोजन, भाजपा पार्षद पर नहीं हुई कार्रवाई
4 लोगों ने किया था किडनैप
पीड़िता ने बताया कि उनके पति रामनगर के दुर्गा चौक पर श्री देवी ज्वेलर्स नाम की सोना-चांदी की दुकान चलाते हैं। चार अज्ञात व्यक्तियों ने उनका अपहरण कर लिया। सभी आरोपी एक सफेद कार में दुकान पर पहुंचे और सोना गिरवी रखने के बहाने जबरन कृष्णा सोनी को कार में बिठाकर ले गए। अपहरणकर्ताओं ने कृष्णा सोनी के मोबाइल से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। बदमाशों की मांग पर रोशनी सोनी ने तुरंत पास के दुकानदार के फोन से 15,000 रुपये और एक रिश्तेदार के मोबाइल से 50,000 रुपये फोन पे के जरिए ट्रांसफर किए। हालांकि, इसके बावजूद भी उनके पति को नहीं छोड़ा गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना गंज में अपराध क्रमांक 379/24 के तहत धारा 140(3) और 308(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: FCI के कर्मचारी को 5 साल की सजा: CBI कोर्ट भोपाल ने 4.5 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला?