Nawazuddin Siddiqui पर पुलिस की छवि खराब करने का आरोप, कानूनी कार्रवाई की मांग!
नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं…दरअसल, वे अपने एक विज्ञापन के चलते विवादों में घिर गए हैं…एक हिंदू संगठन हिंदू जनजागृति समिति ने उन पर महाराष्ट्र पुलिस की छवि को खराब करने का आरोप लगाया है…उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है…हिंदू संगठन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ऑनलाइन गेमिंग के एक विज्ञापन में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाकर उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस की इमेज को नुकसान पहुंचाया है….इस संगठन ने सिद्दीकी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पुलिस की वर्दी में ऑनलाइन बेटिंग ऐप का प्रमोशन करके पुलिस को बदनाम किया है….सुराज्य अभियान के महाराष्ट्र राज्य कोर्डिनेटर, अभिषेक मुरुकटे ने राज्य के डीजीपी और मुंबई पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने नवाजुद्दीन और ऑनलाइन गेमिंग ऐप के मालिक अंकुर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है….