MP Shivpuri News: शिवपुरी के जिला अस्पताल में एक मरीज को शिफ्ट करते समय ऑक्सीजन सिलेंडर का नोजल पाइप अचानक फट गया, जिससे तेज धमाके जैसी आवाज हुई। इस घटना के बाद ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से मरीज की मौत हो गई।
वहीं, धमाके की आवाज सुनकर (Oxygen Cylinder Accident) घबराए परिजन अन्य मरीजों को लेकर वार्ड से बाहर निकल गए और अस्पताल परिसर में जाकर खड़े हो गए।
शिवपुरी में ऑक्सीजन सिलेंडर का पाइप फटा, हादसे में 1 मरीज की हुई मौत#Oxygencylinder #pipe #Shivpuri #patient #accident #burst #MPNews pic.twitter.com/aFev3heMRW
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 23, 2024
ऐसे घटित हुआ हादसा
जवाहर कॉलोनी के निवासी रफीक खान (45) को मंगलवार को घबराहट की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें दिनभर अस्पताल की पहली मंजिल पर स्थित (Oxygen Cylinder Accident Causes And Safety Tips) आईसीयू में रखा गया।
रात 8 बजे उन्हें ग्वालियर रेफर करने की तैयारी की जा रही थी। रफीक को वार्ड बॉय ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ व्हीलचेयर पर आईसीयू से ट्रॉमा सेंटर ले जा रहा था। इसी दौरान रैंप से गुजरते वक्त यह हादसा हुआ।
डर गए मरीज और उसके परिजन
पाइप फटने की तेज आवाज से डरे मरीज और उनके परिजन करीब आधे घंटे तक अस्पताल परिसर में खड़े रहे। अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें स्थिति की जानकारी दी और समझाया कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। प्रबंधन की समझाइश के बाद ही मरीज और उनके परिजन वापस वार्ड में लौटने को तैयार हुए।
यह भी पढ़ें- MP Festive Special Trains: 9 नवंबर तक रानी कमलापति से रीवा के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर लेगी हाल्ट
परिजन ने लगाए आरोप (MP Shivpuri News)
रफीक खान के भतीजे आरिफ खान ने आरोप लगाया कि, “चाचा को घबराहट की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें आईसीयू से ऑक्सीजन सपोर्ट (Oxygen Cylinder Blast Explosion Safety) के साथ व्हीलचेयर पर ट्रॉमा सेंटर ले जाया जा रहा था।
इसी दौरान वार्ड बॉय ने ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद तेज धमाका हुआ और सिलेंडर का मीटर और नोजल उछलकर गिर गए। ऑक्सीजन की सप्लाई रुकने के कारण चाचा की मौत हो गई।”
डॉ. ने दी जानकारी (MP Shivpuri News)
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. बीएल यादव ने बताया, “रफीक ग्वालियर से आकर जिला अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसका हीमोग्लोबिन मात्र 3 ग्राम रह गया था और (Oxygen Cylinder Blast Explosion Safety) उसका ब्लड ग्रुप AB निगेटिव था। दो यूनिट ब्लड बैंक से उपलब्ध कराए गए थे, लेकिन मरीज की किडनी भी फेल हो चुकी थी।
इसी कारण उसे ग्वालियर रेफर करने की प्रक्रिया चल रही थी।” उन्होंने आगे कहा, “इस दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर से जुड़ा सिलिकॉन पाइप निकल गया, और मरीज कुछ देर तक ऑक्सीजन के बिना सर्वाइव नहीं कर सका, जिससे उसकी मौत हो गई।”