Naxalite Attack in Dantewada: छत्तीसगढ़ में पुलिस फोर्स लगातार नक्सलियों को नुकसान पहुंचा रही है। नक्सली मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए हैं। इसी के कारण नक्सली बौखला गए हैं। उन्होंने अब ग्रामीणों की हत्या करना शुरू कर दिया है।
इसी के चलते दंतेवाड़ा जिले के हिरोली गांव में नक्सलियों ने DRG जवान के घर हमला (Naxalite Attack in Dantewada) कर दिया। जहां जवान के भाई पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया। करीब 10 नक्सली जवान की हत्या करने की मंशा से पहुंचे थे। युवक की हालत गंभीर है, जिसे जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया है।
DRG जवान को मारने गए थे नक्सली
जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा (Naxalite Attack in Dantewada) जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के गांव हिरोली गांव में डीआरजी जवान का घर है। मंगलवार की रात नक्सली DRG जवान को मारने गए थे, लेकिन उन्होंने उसके भाई पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद मौके से नक्सली भाग निकले।
आवाज सुनकर लक्ष्मण आया तो कर दिया घायल
जानकारी मिली है कि गंभीर घायल (Naxalite Attack in Dantewada) युवक लक्ष्मण कुंजाम है। उसका भाई देवा दंतेवाड़ा DRG में तैनात है। उसके गांव के लोगों ने जानकारी दी कि मंगलवार की रात करीब 8 बजे लगभग 10 नक्सली जवान के घर पहुंचे। इस दौरान नक्सलियों ने घर के बाहर खड़े होकर देवा को आवाज लगाई, देवा बाहर निकल। यह सुनकर जवान का भाई लक्ष्मण कुंजाम बाहर आया। उसके बाहर आते ही नक्सलियों ने हमला कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान दाना का असर: छत्तीसगढ़ में 14 ट्रेनें रद्द; पुरी, सूरत समेत इन राज्यों में जाने वाली गाड़ियां कैंसिल
देवा समझकर भाई पर ही कर दिया हमला
नक्सलियों ने लक्ष्मण कुंजाम को देवा समझ लिया और धारदार हथियार से हमला (Naxalite Attack in Dantewada) कर दिया। जब वह जमीन पर गिर गया तो उसे मरा हुआ समझकर नक्सली जंगल की ओर भाग निकले। इसके बाद परिजन उसे दंतेवाड़ा हॉस्पिटल लेकर गए।
जहां उसकी हालत नाजुक होने पर डिमरापाल के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। परिजनों ने रात में इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। ये नक्सली वारदात है या फिर कोई रंजिश का मामला है। जांच के बाद ही इस मामले में कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।
ये खबर भी पढ़ें: Cyclone Dana: इन 6 राज्यों पर पड़ेगा साइक्लोन दाना का असर, ओडिशा-बंगाल में 348 ट्रेनें रद्द, होटल-स्कूल 3 दिनों तक बंद