Bhopal Blackbuck News: भोपाल में काले हिरण के शिकार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के पास एक खेत में ब्लैक बक का शव पड़ा मिला है। शव 15 से 20 घंटे पुराना है। शरीर पर गोली लगने जैसा घाव है। आशंका जताई गई है कि काले हिरण को गोली मारी गई है। बताते हैं कि शिकार रात में हुआ है, लेकिन शिकारी शव नहीं ले जा सके। अब पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जो तीन दिन में आएगी।
भोपाल : काले हिरण की मौत पर बड़ा खुलासा, गोली लगने से हुई काले हिरण की मौत- सूत्र #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #bhopalmp #deathofblackdeer #blackdeer #Bigrevelation pic.twitter.com/GM0VHgrrEL
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 22, 2024
बरखेड़ा सालम गांव के पास खेत में मिला काले हिरण का शव
भोपाल से लगभग 40 किमी दूर बरखेड़ा सालम गांव के एक खेत में मंगलवार सुबह काले हिरण का शव पड़े होने की खबर तेजी से पूरे इलाके में फैल गई। इसी दौरान सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम दोपहर में भोपाल के जेल पहाड़ी स्थित पशु अस्पताल में शव लेकर आई। जहां डॉ. संगीता धमीजा ने पोस्टमॉर्टम किया। इसके बाद वन विभाग ने शव का दाह संस्कार किया।
वयस्क था हिरण, रात में हुआ शिकार!
डॉ. धमीजा ने बताया कि बरखेड़ा सालम से वन विभाग की टीम काले हिरण का शव लेकर आई थी। दो डॉक्टरों की पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया है। रिपोर्ट वन विभाग को दो-तीन दिन में दे देंगे। शव 15 से 20 घंटे पुराना है। वह वयस्क था।
ये भी पढ़ें: MP के सोयाबीन किसानों के लिए जरुरी अपडेट: रजिस्ट्रेशन की तारीख और 6 हजार भाव को लेकर हुआ ये फैसला!
सलमान खान जेल जा चुके ब्लैक बक शिकार केस में
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान राजस्थान में शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार मामले में जेल जा चुके हैं। मामला अब भी सुर्खियों में है। अब इसके चर्चा में रहने की वजह गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान को जान से मारने की धमकी देना है। बिश्नोई समाज और विशेष रूप से लॉरेंस, सलमान खान से समाज (बिश्नोई) से माफी मांगने की बात कह रहे हैं। इसे लेकर लगातार धमकियां दी जा रही हैं। पिछले दिनों एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या ने इस मामले को और हवा दे दी है। सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। साल 1998 में राजस्थान में शूटिंग के दौरान तीन काले हिरण और 2 चिंकारा के शिकार करने का मामला सामने आया था। इस मामले में सलमान खान सजा भी काट चुके हैं।
ये भी पढ़ें: अब 2018 की शिक्षक भर्ती में पेंच: 800 नाम रिपीट होने से भर्ती से बाहर हुए योग्य उम्मीदवार, 6 वीक में सरकार देगी जवाब!