MP के सोयाबीन किसानों के लिए जरुरी अपडेट: रजिस्ट्रेशन की तारीख और 6 हजार भाव को लेकर हुआ ये फैसला!
मंगलवार को हुई मोहन कैबिनेट की बैठक में सोयाबीन किसानों को लेकर चर्चा हुई है.. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि, सरकार 25 अक्टूबर से सोयाबीन खरीदी करेगी.. अब तक 3 लाख 44 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है… 25 अक्टूबर से शुरु होने वाली ये खरीदी 31 दिसंबर तक चलेगी… हालांकि कई जिलों के किसानों ने रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे, पर ऐसा नहीं हुआ.. आपको बता दें कि, किसान 6 हजार रुपए क्विंटल मूल्य की मांग रहे थे.. हालांकि सरकार ने 4892 रुपए समर्थन मूल्य ही तय किया है..