रिपोर्ट: कमलेश सारड़ा, नीमच
Neemuch Patwari News: मध्य प्रदेश के नीमच जिले के घसुंडी गांव के पटवारी हल्का नंबर 5 के पटवारी, दिनेश चोरड़िया को 7,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त उज्जैन (Neemuch Patwari News) की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई तब हुई जब चोरड़िया रिश्वत की रकम प्राप्त कर रहा था।
लोकायुक्त की टीम ने योजना बनाकर उसे रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया, जिससे भ्रष्टाचार के इस मामले का खुलासा हुआ। मामले की जांच जारी है और इसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
यह भी पढ़ें- निर्यात में आएगी बढ़ोतरी: रीवा में बनेगा प्रदेश का 7वां ड्राई पोर्ट, गेहूं-चावल के साथ होगा सुंदरजा आम का एक्सपोर्ट
7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए पटवारी साहब दिनेश चोरड़िया, उज्जैन लोकायुक्त पुलिस टीम ने की कार्रवाई #Patwari #Ujjain #MPNews pic.twitter.com/zEVdw4ekWq
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 22, 2024
जानें पूरा मामला
आपको बता दें कि पटवारी ने फरियादी पारसमल शर्मा से 21000 रुपए बंटवारे के नाम पर मांगे थे। फरियादी ने तीन किस्त देने के बाद, चौथी किस्त के 7000 रुपए देते लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ लिया। ये गिरफ्तारी जिला मुख्यालय से महज 11 किलोमीटर दूर ग्राम घसुंडी बामनी में हुई है।