MP Soyabean Kisan: उज्जैन में एक किसान ने 15 बीघा की सोयाबीन की उपज को काटकर आग लगा दी। दरअसल बड़नगर तहसील के गांव अजनावदा के किसान हीरालाल पाटीदार ने अपने खेत में खड़ी सोयाबीन की फसल काटने के बाद देखा कि उसमें उसकी लागत भी नहीं निकलने वाली। जिसके बाद उसने पूरी फसल को आग के हवाले कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। किसान का कहना है कि फसल इतनी ज्यादा खराब हो चुकी थी कि मंडी में बेचने जाता तो कटाई-बुवाई का खर्च भी नहीं निकलेगा उल्टा किराया गृह से जाता।
पहले फसल काटी फिर लगा दी आग
बड़नगर के किसान हीरालाल पाटीदार ने 28 बीघा जमीन पर सोयाबीन की 1135 वैराइटी बोयी थी, लेकिन पीला मोजक फंगस के कारण 15 बीघा फसल खराब हो गई। कटाई के बाद पैदावार लागत से भी कम रही, जिससे किसान को थ्रैशर और मजदूरों का अतिरिक्त खर्च भी उठाना पड़ा। इससे दुखी होकर किसान ने फसल में आग लगा दी। दो हफ्ते पहले हार्वेस्टर से कटाई के बाद एक बीघा में मात्र 20 किलो सोयाबीन ही निकला।
यह भी पढ़ें: रीवा के बाद अब एमपी के इस शहर में भी बनेगा एयरपोर्ट: केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, 1 साल के भीतर होगा तैयार
नायब तहसीलदार ने दिया ये जवाब
नायब तहसीलदार दुर्वेन्द्र दुबे ने बताया कि किसान हीरालाल पाटीदार ने अपने 28 बीघा खेत में सोयाबीन की 1135 वैराइटी बोई थी, लेकिन पीला मोजक फंगस के कारण फसल खराब हो गई। इससे उपज में कमी आई। इस मामले में अधिकारियों ने टोल फ्री नंबर पर क्लेम दर्ज करवा दिया है और किसान को बीमा कंपनी से पूरा बीमा क्लेम मिलेगा। इसके अलावा, कृषि विभाग से भी जांच करवाई गई है।
यह भी पढ़ें: Budhni में BJP को जिताने के लिए एक्टिव हुए Shivraj, इस प्लान से बढ़ेगी Congress की टेंशन?