US Intelligence Documents Leaked: अमेरिका से पेंटागन के सीक्रेट डॉक्यूमेंट लीक हो गए हैं, जिसमें इजरायल की ईरान पर हमले (US Intelligence Documents Leaked) की प्लानिंग थी।
अब अमेरिका ने इस घटना की जांच करना शुरू कर दी है। इन सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स लीक (US Intelligence Documents Leaked) होने के बाद अमेरिका की चिंता बढ़ गई है। दरअसल, यह बर्लिन में दिए गए बाइडन के बयान से मेल खाता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें पता है कि इजरायल ईरान के खिलाफ कैसे जवाबी कार्रवाई करेगा।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया है कि ये दस्तावेज (US Intelligence Documents Leaked) प्रामाणिक हैं और इनका लीक होना चिंता की बात है। बताया जा रहा है कि ईरान ने पेंटागन की साइट हैक कर के ये डॉक्यूमेंट लीक (US Intelligence Documents Leaked) किए हैं।
टेलीग्राम पर लीक हुए डॉक्यूमेंट
18 अक्टूबर को ये डॉक्यूमेंट्स सबसे पहले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर लीक (US Intelligence Documents Leaked) हुए थे। CNN ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से लिखा कि ये ‘मिडिल ईस्ट स्पेक्टेटर’ नाम के चैनल ने शेयर किए गए थे। उसके बाद ऑनलाइन पोस्ट किए गए।
टॉप सीक्रेट नाम से लीक हुए दस्तावेज
इन डॉक्यूमेंट पर टॉप सीक्रेट (US Intelligence Documents Leaked) और 15 और 16 अक्टूबर की तारीख लिखी हुई है। एक डॉक्यूमेंट के हिसाब से हमले के लिए इजराइल ने हथियारों को ट्रांसपोर्ट करना भी शुरू कर दिया है। इस डॉक्यूमेंट को नेशनल जियोस्पैटियल इंटेलिजेंस एजेंसी ने तैयार किया है।
एक दूसरे डॉक्यूमेंट (US Intelligence Documents Leaked) में इजराइल की वायुसेना की एक्सरसाइज से जुड़ी हुई जानकारियां हैं। इसमें हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों के टेस्ट से जुड़ी जानकारियां हैं।
CNN ने अमेरिकी अधिकारी के हवाले से लिखा है कि इस मामले की जांच की जा रही है कि पेंटागन के सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स (US Intelligence Documents Leaked) तक किन-किन लोगों की पहुंच थी।