Pradesh Congress Committee MP: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में भी करारी शिकस्त झेलने वाली एमपी कांग्रेस इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है।
लगातार मंथन और बैठक कर पार्टी को फिर से नए कलेवर में तैयार करने की कोशिश की जा रही है। जीतू पटवारी को एमपी कांग्रेस की जिम्मेदारी संभाले करीब 310 दिन हो गए हैं।
लगातार टल रही प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। माना जा रहा है कि जीतू की नई टीम का ऐलान अब किसी भी वक्त हो सकता है।
जीतू की नई टीम में औसतन 45 साल की उम्र के पदाधिकारी होंगे। इस कार्यकारिणी के जरिये क्षत्रपों को साधने की तैयारी है।
गुटबाजी खत्म करने बनाएंगे संतुलन
कांग्रेस सूत्रों की मानें तो हाई कमान एमपी में गुटीय राजनीति का चैप्टर पूरी तरह क्लोज करना चाहता है। दरअसल गुटबाजी के चलते ही हरियाणा सहित कई राज्यों में पार्टी का बुरा हश्र हुआ था।
ऐसे में नई कार्यकारिणी में नए और पुराने नेताओं को शामिल कर संतुलन बनाने की कोशिश की जा रही है। खबर तो ये भी है कि, जनाधार वाले युवा नेताओं को ही नई टीम में जगह दी जाएगी।
लिस्ट में आधे ये ज्यादा युवा नेताओं के नाम
कांग्रेस कार्यकारिणी में जगह पाने वाले नेताओं की एक ऐसी ही लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में आधे से ज्यादा युवा नेताओं के नाम है।
पीसीसी की टीम में 35 से 55 साल तक के नेताओं को मौका मिलेगा। इसके अलावा टेक्नीक फ्रेंडली कार्यकर्ताओं को खास जिम्मेदारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: Sihantha 2028: Kumbh को लेकर CM Mohan Yadav का बड़ा ऐलान, संतों की नगरी में साधुओं के लिए होगी स्थायी जगह
नई टीम में ये होगा जातिगत समीकरण
कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर बनाए गए फॉर्मूले में अब सामान्य वर्ग के नेताओं को 30 फीसदी ही पद मिलेंगे। जबकि एसटी, एससी, ओबीसी और महिलाओं के लिए 70 प्रतिशत पद रिजर्व किए गए हैं।
कांग्रेस सूत्रों की मानें तो कमलनाथ की टीम की तुलना में पटवारी की कार्यकारिणी बहुत छोटी होगी।
इन नामों पर बनाई जा रही सहमति
टीम में दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, अरुण यादव, अजय सिंह के अलावा क्षेत्रवार दिग्गजों के हिसाब से संगठन में काम करने के इच्छुक नेताओं और महिला नेत्रियों को मौका मिलेगा।
इनके अलावा प्रियव्रत सिंह, सुखदेव पांसे, सचिन यादव, लखन घनघोरिया, जयवर्धन सिंह, लाखन सिंह यादव, रीना बोरासी, मेघा परमार, हिना कांवरे, सुनील उईके, डॉ. हीरालाल अलावा, पोरलाल खरते, सुखेंद्र सिंह बना, अवनीश भार्गव के नाम पर भी सहमति बनाई जा रही है।