Jitu Patwari MP Congress: मध्यप्रदेश कांग्रेस में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त और लोकसभा चुनाव में बीजेपी के क्लीन स्वीप के बाद अब कांग्रेस नए सिरे से संगठन तैयार करने में जुटी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अब संगठन में सुधार के लिए एक बड़ी सर्जरी करने वाले हैं। दरअसल कांग्रेस जल्द ही 26 ब्लॉक अध्यक्षों की छुट्टी करने वाली है। दरअसल कांग्रेस निष्क्रिय, बुजुर्ग और बीमार होने की वजह से पार्टी को वक्त न दे पाने वाले पदाधिकारियों को हटाने की तैयारी कर रही है।
ब्लॉक अध्यक्षों के बाद इन पदाधिकारियों पर कार्रवाई
हाल ही में कांग्रेस ने ऐसे 20 ब्लॉक अध्यक्षों को भी हटाया था। पार्टी जल्द ही 3 साल से ज्यादा वक्त से पद पर जमे जिलाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों के कामकाज और पार्टी में सक्रियता की समीक्षा करेगी। इसके आधार पर उन्हें आगे कंटीन्यू करने या हटाने का फैसला लिया जाएगा। पीसीसी ने ऐसे सभी जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों की लिस्ट तैयार कर ली है। दो दिन पहले पीसीसी में जिला संगठन मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) और एमपी संगठन (MP Congress) प्रभारी एआईसीसी के सचिव संजय दत्त ने निष्क्रिय लोगों को पद छोड़ने की नसीहत दी थी। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो नई कार्यकारिणी के गठन के साथ ही पार्टी संगठन में ये बड़ी सर्जरी कर सकती है।