MP Morena News: मुरैना में हुए घर के ब्लास्ट के करीब 20 घंटे बाद मलबे से मां और बेटी के शव निकाले गए। रविवार सुबह करीब 8 बजे इन दोनों के शव बरामद हुए। पूरी रात दो जेसीबी की मदद से रेस्क्यू टीम मलबा हटाने में लगी रही।
यह घटना इस्लामपुरा में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे हुई, जब एक दो मंजिला मकान में अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे आसपास के चार मकान (Madhya Pradesh Firecracker Factory explosion) भी धराशाई हो गए।
लगभग 300 मीटर के दायरे में मलबे के टुकड़े बिखर गए। प्रशासन का कहना है कि ब्लास्ट सिलेंडर फटने के कारण हुआ, लेकिन घटनास्थल से पटाखों के रैपर भी मिले हैं। वहीं, स्थानीय लोगों का दावा है कि यह ब्लास्ट बारूद के कारण हुआ है।
मुरैना: दो मंजिला मकान में विस्फोट का मामला, मलबे में मां और बेटी का शव बरामद
#Morena #explosion #SDRF #rescue #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/yWgetBRUb4
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 20, 2024
आस-पास के घरों की खिड़कियों के टूटे शीशे (MP Morena News)
स्थानीय निवासियों ने बताया कि ब्लास्ट इतना जोरदार था कि घर की छत पटियों समेत उड़ गई। मकान के कंकड़ और मलबा करीब 300 मीटर दूर स्थित पीपल वाली (Madhya Pradesh Firecracker Factory explosion) माता मंदिर के पास तक जा गिरे।
धमाके के प्रभाव से आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए। लोगों का कहना था कि आवाज इतनी तेज थी कि ऐसा लगा मानो कोई बम फट गया हो।
यह भी पढ़ें- छात्रों के लिए बड़ी खबर: 5वीं और 8वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए जारी होगी डिजिटल प्रिंटिंग मार्कशीट, ये होगा फायदा
किराए पर था मकान (MP Morena News)
जिस मकान में विस्फोट हुआ, वह गजराज सिंह राठौड़ के नाम पर है। तीन साल पहले गजराज ने यह मकान जमील को किराए पर दिया था। ब्लास्ट (Madhya Pradesh News) के समय जमील घर में मौजूद नहीं था, जबकि उसकी पत्नी अंजुम बेगम (35) किचन में खाना बना रही थी और बेटी साहिबा बानो (17) भी घर पर थी, जो मलबे में दब गईं।
उनके दो बेटे, अरबाज और आर्य, उस समय स्कूल गए हुए थे। पहले लोगों को लगा कि दोनों बेटे भी मलबे में दब गए हैं, लेकिन शाम को वे सुरक्षित घर लौट आए।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: लॉरेंस से धमकियों के बीच बोले सलमान- मुझ पर भी कई लांछन लगाए गए, कई चीजों से जूझ रहा हूं!