श्रद्धा कपूर फिलहाल अपनी फिल्म स्त्री-2 की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं।
श्रद्धा कपूर ने एक इवेंट में रिलेशनशिप को लेकर बात की।
जब श्रद्धा से पूछा कि उन्हें आशिकी-2 के राहुल जैसा शख्स जिंदगी में मिले तो वे क्या करेंगी ?
श्रद्धा ने कहा कि आशिकी-2 में मेरे किरदार की तरक्की से राहुल को तकलीफ नहीं थी। उसकी दुश्मन शराब थी।
'अगर ऐसा इंसान मेरी जिंदगी में आएगा तो मैं जिंदगी बचाने दूसरी दिशा में भागूंगी, एग्जिट कहां है, भागो'
श्रद्धा ने कहा कि मैं पूरी तरह फेयरीटेल रोमांस चाहिए वाली लड़की हूं।
'मेरे लिए हाफ गर्लफ्रेंड जैसा कुछ मायने नहीं रखता'
श्रद्धा ने बताया कि उन्हें अपने परिवार के साथ रहना और वक्त बिताना बेहद पसंद है।