Group of Ministers Meeting: ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में 13 फीसदी तक GST घटाने की सिफारिश की गई है। पानी की कैन और साइकिल सस्ती होगी। सरकार साइकिल, 20 लीटर की पानी की बोतल और बच्चों की एक्सरसाइज नोटबुक पर लगने वाले GST कम करने पर विचार कर रही है। वहीं हाथ घड़ी और जूतों पर 10 प्रतिशत टैक्स बढ़ सकता है।
पानी की बोतल होगी सस्ती
10 हजार रुपए से ज्यादा कीमत वाली साइकिल पर GST 12 प्रतिशत से कम करके 5 प्रतिशत करने का सुझाव दिया है। 20 लीटर की पानी की बोतल पर GST 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का सुझाव दिया है। बच्चों की एक्सरसाइज नोटबुक पर लगाया जाने वाला GST 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का सुझाव दिया है।
हाथ घड़ी और जूते होंगे महंगे
25 हजार रुपए से ज्यादा की हाथ घड़ी पर GST 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का सुझाव दिया गया है। 15 हजार रुपए से ज्यादा कीमत वाले जूतों पर GST 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का सुझाव दिया गया है। दोनों चीजें महंगी होंगी।
22 हजार करोड़ बढ़ेगी GST रेवेन्यू
बैठक के बाद ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स के अध्यक्ष और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इस ग्रुप के प्रस्ताव से सरकार को GST से सालाना 22 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिलने की संभावना है।
GST में सिर्फ 3 स्लैब का सुझाव
बैठक में 12 प्रतिशत टैक्स स्लैब वाली वस्तुओं की कीमतों में बदलाव पर चर्चा की गई, जिसमें 100 से ज्यादा वस्तुएं शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार मंत्रियों के समूह ने GST में केवल 3 स्लैब का सुझाव दिया है। ये स्लैब 5 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत हैं। इस स्थिति में 12 प्रतिशत स्लैब को धीरे-धीरे खत्म करने पर विचार किया जा रहा है।
GST काउंसिल में पेश होंगे सुझाव
1. 1 नवंबर 2023 को बने मंत्रियों के इस समूह द्वारा इस महीने के अंत तक GST काउंसिल के सामने सिफारिशें पेश की जा सकती हैं। इसके बाद GST काउंसिल नवंबर में होने वाली बैठक में इन सिफारिशों पर चर्चा कर सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस पर बनेगी वेब सीरीज: नोएडा के प्रोड्यूसर ने की अनाउंसमेंट, दिवाली पर रिवील करेंगे स्टार कास्ट
सरकार ने अगस्त में GST से कितने रुपए जुटाए
सरकार ने अगस्त 2024 में GST से 1 लाख 74 हजार 962 करोड़ रुपए (लगभग 1.75 लाख) इकट्ठा किए हैं। ये पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत की वृद्धि है। पिछले साल अगस्त में GST कलेक्शन 1 लाख 59 हजार 69 करोड़ रुपए था।
ये खबर भी पढ़ें: पुलिस कस्टडी में आरोपी से मारपीट: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने TI समेत पूरे स्टाफ पर लगाया 1 लाख 20 हजार का जुर्माना