Manu Bhakar In Chhattisgarh: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज शाम अपने निवास पर पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने मनु भाकर का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए कहा कि “आपकी उपलब्धि से पूरा देश गर्वित है।”
वन खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में होंगी शामिल
मनु भाकर छत्तीसगढ़ में आयोजित 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेने आई हैं। उल्लेखनीय है कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर मिक्स्ड डबल्स में कांस्य पदक जीता है। वे ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज हैं।
भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव भी हुए थे शामिल
बता दें कि रायपुर में 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके उद्घाटन कार्यक्रम (16 अक्टूबर) में भारतीय क्रिकेटर और टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल हुए थे।
यह प्रतियोगिता रायपुर के कोटा स्थित स्वामी विवेकानंद एथलेटिक स्टेडियम में 16 से 20 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है, जिसमें 23 विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें इंडोर और आउटडोर दोनों प्रकार के खेल शामिल हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम में अंडमान-निकोबार, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, और मणिपुर की टीमों ने मार्च पास्ट किया था।
सूर्यकुमार ने जय जोहार रायपुर से की थी संबोधन की शुरुआत
भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने उद्घाटन कार्यक्रम में अपने संबोधन की शुरुआत “जय जोहार रायपुर” कहकर की थी। उन्होंने कहा था कि वह तीसरी बार रायपुर आए हैं और यहां की हरियाली और ऊर्जा देखकर खुश हैं। यह सब स्थानीय लोगों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा, “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया!”
पत्रकारिता में खुद को गढ़ने के लिए छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से निकला हूं। सक्रिय पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2020 से की। बंसल न्यूज डिजिटल से जुड़ने से पहले राज एक्सप्रेस और स्वराज एक्सप्रेस में काम कर चुका हूं। राजनीति और पर्यावरण से संबंधित खबरों में खास रुचि है। लगातार कुछ नया सीखने और करने का प्रयास करता हूं।