MP Couple Camera Case: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। इंदौर के एक निजी कॉलेज के प्रिंसिपल की पत्नी ने अपने पति के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उनके पति, बेडरूम में सीसीटीवी कैमरा लगाने की जिद कर रहे थे और जब उन्होंने मना किया, तो पति ने उनके चरित्र पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।
इसके बाद पति ने मारपीट की और घर से निकाल दिया। अभी महिला अपने माता-पिता के साथ मंदसौर में रह रही है। लसूडिया पुलिस के अनुसार, राखी श्रीवास्तव की शिकायत पर उनके पति डॉक्टर प्रशांत श्रीवास्तव, ससुर राधेश्याम श्रीवास्तव, सास कल्पना और ननद मीनाक्षी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पत्नी राखी ने दर्ज कराया अपना बयान
महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनकी शादी 7 जुलाई 2014 को प्रशांत श्रीवास्तव से हुई थी, और उनके दो बेटे हैं, जिनकी उम्र 9 और 3 साल है। शादी (Husband Bedroom CCTV Camera) के समय उनके पिता ने सोने के गहने, 4 लाख रुपए नकद और एक हुंडई कार दी थी। शादी के बाद कुछ समय तक ससुराल में सबकुछ ठीक चला, लेकिन फिर हालात बदलने लगे।
महिला का आरोप है कि उनकी सास और ससुर ने सामान्य बातचीत के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। उनकी सास कल्पना ने कई बार परिवार (Dr. Prashant Srivastava) के सामने कहा कि उनकी शादी ने “नाक कटा दी” और यह भी कहा कि उन्हें या तो घर छोड़ना पड़ेगा या जहर खाकर मरना पड़ेगा। सास ने यह भी आरोप लगाया कि महिला के पिता ने उनकी उम्मीदों (Indore Big News) के मुताबिक दहेज नहीं दिया।
महिला के मुताबिक, उनके पति प्रशांत ने कहा कि अगर उन्हें इस घर में रहना है, तो अपने माता-पिता से बच्चों के खर्च के लिए पैसे लाने होंगे। ससुराल के लोग किसी भी खर्च के लिए पैसे नहीं देते और हर बात पर मायके से पैसे लाने का दबाव डालते हैं। मानसिक प्रताड़ना की वजह से (Husband Bedroom CCTV Camera) उन्होंने ये सारी बातें अपने पिता को बताईं, जिन्होंने रिश्तेदारों के माध्यम से ससुरालवालों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन हालात नहीं बदले।
बेडरूम में कैमरे लगाने का राखी ने किया विरोध (MP Couple Camera Case)
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि जब उनके पति की इंदौर में नौकरी लगी, तो सास-ससुर भी गुना से आकर उनके साथ रहने लगे। सास, ससुर और ननद के कहने पर पति ने घर के अंदर कई जगह कैमरे लगवा दिए और उन्हें अपने मोबाइल से कनेक्ट कर लिया। बाद में जब पति ने बेडरूम में भी कैमरा लगाने की बात कही।
महिला ने इसका विरोध करते हुए कहा कि इससे (Indore Big News) उनकी प्राइवेसी भंग होगी, लेकिन पति ने इसे लेकर उनके चरित्र पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि वह जानबूझकर कैमरा नहीं लगवाना चाहतीं और इस बहाने पर उनका विश्वास नहीं किया।
यह भी पढ़ें- मुरैना में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका: 4 से 5 घरों में आई दरार, 17 साल की नाबालिग के भी मलबे में दबे होने की आशंका
पति के नहीं समझने पर की पुलिस में शिकायत (MP Couple Camera Case)
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि 9 सितंबर 2024 को उनकी सास और पति ने उन्हें अपशब्द कहे, जबकि ससुर ने साफ शब्दों में कहा कि “हमें तुम्हारी जरूरत नहीं है।” सास ने उनके चरित्र पर भी गलत बातें कहीं, और फिर सास-ससुर और पति, सब ननद मीनाक्षी (Husband Bedroom CCTV Camera) के घर चले गए।
पूरी रात उनमें से कोई भी वापस नहीं आया। 10 सितंबर को उनके पिता ने ससुर और पति के मोबाइल पर मैसेज भेजा और घर लौटने को कहा, लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
इसके बाद महिला अपने पिता के साथ मायके जावरा चली गई। पति ने साफ कह दिया कि वे अब उन्हें नहीं रखेंगे, क्योंकि उनकी शादी उनकी मर्जी से नहीं हुई थी। एक महीने तक रिश्तेदारों और परिवार ने समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी और पति उन्हें घर वापस लाने को तैयार नहीं हुए, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें- महिला अपराध पर सियासत: कांग्रेस के दिग्गजों ने शुरू किया भोपाल में सामूहिक उपवास, दिग्विजय और कमलनाथ मौजूद