IRCTC Thailand Tour Package: थाईलैंड को धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है. थाईलैंड अपनी नेचुरल खूबसूरती और शानदार लाइफस्टाइल के लिए फेमस है. यहां आपको सुनहरे बीच, हिस्टोरिकल मंदिर, हरित पहाड़ और कलरफुल मार्केट्स के लिए फेमस है.
थाईलैंड की राजधानी बैंकाक अपने नाईट कल्चर के लिए बहुत ज्यादा फेमस है. चियांग माई का पुराना शहर, पहाड़ी इलाके और नेचर का आपको खूबसूरत कॉम्बो देखने को मिलेगा.
अगर आप भी थाईलैंड घूमने प्लान बना रहें हैं तो आप आईआरसीटीसी (IRCTC Thailand Tour Package cost) का थाईलैंड का शानदार टूर पैकेज बुक कर सकते हैं.
टूर पैकेज की खास बातें (IRCTC Thailand Tour Package)
पैकेज का नाम- जयपुर से थाईलैंड का अनोखा अनुभव
प्रस्थान करने की तारीख – 3 नवम्बर 2024 से 08 नवम्बर 2024
डेस्टिनेशन कवर – बैंकॉक और पटाया
कितने दिन का होगा टूर – 5 रातें/6 दिन
ट्रेवल मोड- फ्लाइट
आप इस लिंक पर क्लिक करके टूर पैकेज की जानकारी ले सकते हैं.
कितना लगेगा किराया
अगर बात किराये की करें तो अगर आप अकेले यात्रा करते है तो प्रति व्यक्ति (IRCTC Thailand Tour Package) किराया 62,540 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 54,480 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 54,480 रुपये है.
वहीं अगर आपके साथ 5-11 साल के बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 50,975 रुपये, वहीं 5-11 साल के बच्चे बिना बेड के यात्रा करते हैं तो किराया 45,135 रुपये है.
मिलेगी ये सुविधा
यह पैकेज आपको 4 रातों का स्टे 3-स्टार होटलों में प्रदान करता है, जिसमें 2 रातें बैंकॉक और 2 रातें पटाया में बिताई जाएंगी। भोजन की योजना (जैसा कि यात्रा पैकेज में बताया है) के मुताबिक भोजन की व्यवस्था होगी।
ट्रेवल की सुविधा में एसी 2×2 डीलक्स बसों द्वारा आरामदायक सीटों के साथ एयरपोर्ट से होटल तक की यात्रा और पर्यटन स्थलों की सैर शामिल है। एयरपोर्ट और होटल के बीच आने-जाने की व्यवस्था होगी।
बैंकॉक घूमने की जगह: सफारी वर्ल्ड, मरीन पार्क, चाओफ्राया नदी में क्रूज़ की सवारी, बैंकॉक के मंदिर और शहर का दौरा (मार्बल मंदिर और गोल्डन बुद्धा)
पटाया घूमने की जगह: कोरल आइलैंड टूर (केवल स्पीड बोट द्वारा), अल्काजार शो, जेम्स गैलरी