MP Congress Fast: मध्य प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों, विशेष रूप से यौन प्रताड़ना के मामलों को लेकर भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर कांग्रेस के सामूहिक उपवास का आयोजन शुरू हो गया है।
इस उपवास में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कांग्रेस के सभी धड़ों के नेता और पदाधिकारी शामिल हैं।
सभी नेता मंच पर पहुंच चुके हैं, और उनका स्वागत-सत्कार किया जा रहा है। यह खास बात है कि इस आंदोलन में कांग्रेस के सभी धड़े एक साथ नजर आ रहे हैं, जो एकता का संकेत है।
ये लोग होंगे शामिल (MP Congress Fast)
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिला अपराधों को लेकर कांग्रेस प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है और मुख्यमंत्री व गृह मंत्री को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रही है। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने भोपाल में सामूहिक उपवास का आयोजन किया है, जिसमें प्रदेशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं।
एआईसीसी महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह के साथ-साथ कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने समर्थकों के साथ इस उपवास में भाग ले रहे हैं, जिससे यह विरोध प्रदर्शन और अधिक प्रभावशाली हो गया है।
यहां शुरू हुआ उपवास (MP Congress Fast)
इसके अलावा पीसीसी ने सभी पूर्व पदाधिकारियों, प्रदेशभर के ब्लॉक अध्यक्षों, मंडल और सेक्टर अध्यक्षों और सभी जनप्रतिनिधियों को भी इस उपवास कार्यक्रम में शामिल होने का निमत्रंण दिया था।
यह कार्यक्रम न्यू मार्केट के रोशनपुरा चौराहे पर सुबह 11 बजे से शुरू हो चुका है। पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि “हर दिन महिलाओं के खिलाफ यौन प्रताड़ना की घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं।”
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पीसीसी ने प्रत्येक जिलाध्यक्ष को 100-100 कार्यकर्ताओं के साथ आने का लक्ष्य दिया है। इसके अलावा पीसीसी के सभी पूर्व पदाधिकारियों, प्रदेशभर के ब्लॉक अध्यक्षों, मंडल और सेक्टर अध्यक्षों सहित सभी जनप्रतिनिधियों को इस उपवास कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भोपाल बुलाया गया है। इस व्यापक सहभागिता से कांग्रेस पार्टी महिला अपराधों के खिलाफ अपना सशक्त विरोध दर्ज कराना चाहती है।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इस विभाग में तबादले: बदले गए तीन जिलों के अधिकारी, मंत्रालय ने जारी किया आदेश, देखें सूची