रिपोर्ट- दलजीत सिंह
MP News: मध्यप्रदेश के रतलाम के आलोट इलाके में कंजरों ने गुरुवार रात ग्रामीणों पर दनादन फायरिंग कर दी। मामले का खुलासा शुक्रवार की रात हुआ, तब हुआ जब ग्रामीणों ने आलोट थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि कंजरों ने 25 राउंड फायरिंग की, जिसके कुछ खोखे ग्रामीणों ने पुलिस को सबूत बतौर (MP News) दिए।
रतलाम: 2 पक्षों में हिंसक भिड़ंत, विवाद के दौरान 25 राउंड फायरिंग , मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी#Ratlam #violentclash #firing #police #MPNews pic.twitter.com/Zop7ztCOCR
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 18, 2024
ग्रामीणा ने पुलिस को बताई पूरा घटना
घटना को लेकर शुक्रवार को ग्रामीण थाने पहुंच और पुलिस से शिकायत की। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात लगभग 9 बजे भोजाखेड़ी गांव के निवासी देवेंद्र सिंह तंवर अपने साथियों के साथ एक बीमार गाय के इलाज के लिए गए थे। वहां से लौटते समय, उन्होंने रास्ते में कुछ हथियारबंद कंजरों को देखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें घेरने की कोशिश की और वहीं से पुलिस को सूचित किया। इसके बाद, कंजरों ने 25 राउंड फायरिंग की और मौके से भाग (MP News) निकले।
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया निष्क्रियता का आरोप
ग्रामीणों के अनुसार इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई और शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग आलोट पुलिस थाने पर पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कंजरों द्वारा लगातार चोरी की वारदातें की जा रही हैं और पुलिस की निष्क्रियता के कारण कंजरों के हौसले बुलंद हो गए (MP News) हैं।
ये भी पढ़ें: इंदौर के देपालपुर में RI रिश्वत लेते गिरफ्तार: कब्जा दिलाने किसान से मांगे थे डेढ़ लाख रुपए, 40 हजार लेते पकड़ाया
पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया
पुलिस को घटना स्थल से ग्वालियर से रजिस्टर्ड बाइक (MP07-E6320) मिली है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। आलोट पुलिस से ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कंजरों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, ग्रामीणों ने अभी तक लिखित में शिकायत दर्ज नहीं करवाई (MP News) है।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में खरीफ फसल पंजीयन: इन 6 जिलों में बढ़ी धान, ज्वार और बाजरा बेचने के रजिस्ट्रेशन की तारीख, किसान खुश
ये भी पढ़ें: भोपाल की जिपं सदस्य भड़कीं: महिला-बाल विकास अधिकारी सोलंकी के गायब रहने की कलेक्टर-सीईओ से करेंगी शिकायत