Raipur South Assembly By-Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। पहले दिन आठ प्रत्याशियों ने नामांकन आवेदन पत्र खरीदे। संभावित उम्मीदवारों को 19 अक्टूबर को भी नामांकन आवेदन खरीदने की अनुमति मिलेगी, और वे भरे हुए नामांकन पत्रों को रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा कर सकते हैं।
इन उम्मीदवारों ने खरीदा नामांकन आवेदन
आज लोकजन शक्ति पार्टी की श्रीमती जया राव, सुंदर समाज पार्टी के रामकुमार अजगल्ले, निर्दलीय प्रत्याशी राधेश्वर गायकवाड़, राइट टू रिकॉल पार्टी के चंपालाल, निर्दलीय उम्मीदवार आशीष पांडे, धूं-सेना के नीरज सैनी, समाजवादी पार्टी के मनीष श्रीवास्तव, और इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रमोद दुबे ने नामांकन आवेदन खरीदा है।
नामांकन आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। इसके बाद 28 अक्टूबर को नामांकन की समीक्षा की जाएगी, और 30 अक्टूबर को उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं।
13 नवंबर को मतदान, 23 नवंबर को नतीजा
बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव (Raipur South Assembly By-Election) के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी। यह सीट भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई है।
21 जून को रिक्त हुई थी ये सीट
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट को 21 जून को रिक्त घोषित किया गया था। इस सीट से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल विधायक चुने गए थे, जिन्होंने 17 जून को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था।
भाजपा ने 3 नाम किए फाइनल
भाजपा ने प्रत्याशी चयन के लिए एक बैठक का आयोजन किया, जो रविवार देर रात कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई। इस बैठक में 8 बार विधायक रह चुके और वर्तमान में सांसद बने बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल थे। चर्चा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पवन साय, धरमलाल कौशिक, विक्रम उसेंडी और सरोज पांडे जैसे नेता भी उपस्थित थे।
भाजपा के सूत्रों के अनुसार, बैठक में प्रत्याशियों के नाम, जातिगत समीकरण और जीत-हार के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की गई। सीनियर नेताओं में सुनील सोनी, संजय श्रीवास्तव, और केदार गुप्ता के साथ-साथ नए नेताओं मीनल चौबे, नंदन जैन, और सुभाष तिवारी पर भी विचार किया गया। इनमें से 3 नाम फाइनल किए गए हैं और एक को प्रत्याशी के रूप में चुना जाएगा।
इन नेताओं की जानकारी और सर्वे रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जा रही है, जहां दिल्ली में संगठन के अधिकारी निर्णय लेंगे कि किसे अंतिम रूप दिया जाए। प्रत्याशी का ऐलान नवंबर में होने की संभावना है।
कांग्रेस हर वार्ड से ले रही फीडबैक
वहीं, कांग्रेस भी इस सीट के लिए तैयारी कर रही है, हालांकि इस सीट पर वह कभी भी जीत नहीं सकी। इस बार पार्टी को ज्यादा उम्मीदें हैं। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि हर वार्ड से फीडबैक एकत्रित किया जा रहा है।
कांग्रेस ने 9 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया है, जिसमें 6 पूर्व मंत्रियों और अन्य वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, रविंद्र चौबे, मोहन मरकाम, शिव डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धनेंद्र साहू, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा और उधो राम वर्मा शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में लागू होगी नई उद्योग नीति लागू: सीएम साय ने अलग मंत्रालय बनाने का भी किया वादा, प्रदेश को होगा ये फायदा