MP Kharif Crops Farmer Registration: मध्यप्रदेश के 6 जिलों में समर्थन मूल्य पर खरीफ फसलें बेचने के रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है। नर्मदापुरम, रीवा, सतना, सिंगरौली, दमोह और बैतूल में तारीख बढ़ी है। अब इन जिलों के किसान 21 अक्टूबर तक फसल बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
कई किसानों का नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन
प्रदेश के इन 6 जिलों में कई किसानों ने खरीफ फसल बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। ऐसे में तारीख बढ़ने से उन किसानों को राहत मिली है। 3 दिनों में किसान फसलें बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
पहले 14 अक्टूबर थी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख
पहले खरीब की फसलों धान, ज्वार और बाजरा खरीद के लिए 14 अक्टूबर रजिस्ट्रेशन की तारीख थी। सर्वर डाउन होने की वजह से कई किसान रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे। इसके बाद अब रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है।
ऐसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
किसान अब अपने मोबाइल से घर बैठे अपनी फसल का पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ई-उपार्जन पोर्टल या ऐप पर जाना होगा। वहां उन्हें अपनी भूमि और खाता से जुड़ी जानकारी भरनी होगी। किसान MP किसान ऐप के माध्यम से भी पंजीकरण कर सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद रजिस्ट्रेशन करें। फिर ई-उपार्जन के विकल्प पर जाएं और अपनी जमीन, अनाज और बैंक खाता से संबंधित आवश्यक जानकारी भरें।
ये खबर भी पढ़ें: इंदौर के देपालपुर में RI रिश्वत लेते गिरफ्तार: कब्जा दिलाने किसान से मांगे थे डेढ़ लाख रुपए, 40 हजार लेते पकड़ाया
ऐसे होगा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन
किसान ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी अपनी फसल का पंजीकरण मुफ्त में करा सकते हैं। इसके लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत कार्यालयों, तहसील कार्यालयों, सहकारी समितियों और सहकारी विपणन संस्थाओं में पंजीकरण केंद्र बनाए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: दिवाली के मौके पर घर पर आसानी से बनाएं बाजार में मिलने वाली महंगी काजू कतली