इस लेटर के साथ एक स्क्रैच कार्ड था, जिसमें मारुति स्विफ्ट का फोटो था, जिस पर लिखा था, 'स्क्रैच एंड विन', यानी कि इसे स्क्रैच कर आपको ये कार जीतने का मौका मिल सकता है। इसमें एक क्यूआर कोड भी है।
प्रवेश ने कहा कि इस क्यूआर कोड को स्कैन करते ही आपका फोन हैक हो जाएगा। इस दौरान गूगल पे जैसे पेमेंट एप हैक हो जाएंगे। इसके चलते आपका बैंक अकाउंट पूरा तरह से खाली हो जाएगा।