आज की डिजिटल दुनिया में ज्यादातर हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करता है। 

लोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कई बड़े प्लेटफॉर्म का यूज करते हैं। इन्हीं में से एक है मीशो एप, जिससे लोग कई तरह की शॉपिंग करते हैं।

इसी बीच मीशो के नाम पर एक स्कैम चल रहा है, जिससे आपका बैंक अकाउंट तक खाली हो सकता है।

स्कैमर्स अब मीशो के नाम पर एक लेटर भेज रहे हैं। इस लेटर में एक क्यूआर कोड दिया जाएगा, जिसे स्कैन करना आप पर भारी पड़ सकता है। 

इस मामले में एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक ये लेटर दिखाते नजर आ रहा है। 

इस वीडियो में बताया जा रहा है कि पहले आपके एड्रेस पर एक लेटर मिलेगा और लेटर के ऊपर लिखा होगा अर्जेट लेटर। 

इस वीडियो में प्रवेश नाम के युवक ने बताया कि उसे मीशो के नाम पर एक लेटर मिला। युवक ने मीशो से जब बात की, तो उन्होंने इस तरह के किसी भी लेटर भेजने की बात को नकार दिया।

इस लेटर के साथ एक स्क्रैच कार्ड था, जिसमें मारुति स्विफ्ट का फोटो था, जिस पर लिखा था, 'स्क्रैच एंड विन', यानी कि इसे स्क्रैच कर आपको ये कार जीतने का मौका मिल सकता है। इसमें एक क्यूआर कोड भी है। 

प्रवेश ने कहा कि इस क्यूआर कोड को स्कैन करते ही आपका फोन हैक हो जाएगा। इस दौरान गूगल पे जैसे पेमेंट एप हैक हो जाएंगे। इसके चलते आपका बैंक अकाउंट पूरा तरह से खाली हो जाएगा।