Liam Payne passed away: हॉलीवुड के फेमस सिंगर और बॉय बैंड वन डायरेक्शन (One Direction) के पूर्व मैंबर लियाम पायने (Liam Payne) का निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स(Buenos Aires, Argentina) में एक होटल के कमरे की खिड़की से गिरने के बाद उनकी मौत हो गई है। लियाम पायने महज 31 साल के थे। सिंगर के अचानक निधन से दुनियाभर में उनके फैंस को बड़ा सदमा लगा है।
पुलिस ने क्या कहा?
ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires)पुलिस ने एक बयान में कहा कि लियाम अर्जेंटीना की राजधानी के ट्रेंडी पलेर्मो (Trendy Palermo) इलाके में कासा सुर होटल (Casa Sur Hotel) की तीसरी मंजिल से गिर गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं। बयान में कहा गया, डॉक्टरों ने मौके पर ही उनकी मौत की पुष्टि की।
आपातकालीन कर्मियों ने की थी मौत की पुष्टि
पुलिस ने कहा कि उन्हें कैपिटल के हरे-भरे इलाके पलेर्मो के एक होटल से एक व्यक्ति के बारे में फोन आया, जो नशीली दवाओं और शराब के प्रभाव में था। बयान में कहा गया है कि होटल प्रबंधक ने कहा कि उसने होटल के पीछे से तेज आवाज सुनी और जब पुलिस पहुंची तो उन्होंने एक व्यक्ति को अपने कमरे की बालकनी पर पड़ा हुआ पाया। आपातकालीन कर्मियों ने 31 वर्षीय ब्रिटिश गायक की मौत की पुष्टि की।
One Direction से मिली पॉपुलैरिटी
आपको बता दें कि लियाम को हैरी स्टाइल्स (Harry Styles), ज़ैन मलिक (Zayn Malik), नियाल होरान (Niall Horan) और लुइस टॉमलिंसन (Louis Tomlinson) के साथ पॉप बैंड वन डायरेक्शन (One Direction)के सदस्य के रूप में वैश्विक पॉपुलैरिटी मिली। बैंड का गठन 2010 में द एक्स फैक्टर (The X Factor) के दौरान हुआ था। हालांकि, 2016 में बैंड टूट गया और इसके सभी सदस्य अलग हो गए।
भारत में भी थे पॉपुलरट
भारत में भी सिंगर लियाम पायने (Liam Payne) के सैंकड़ों फैंस हैं, जो की वन डायरेक्शन बैंड के रियूनियन का इंतेजार कर रहे थे, लिकन अब ये होना असंभब है, अब बैंड के बाकी सदस्य भले ही एक साथ एक स्टेज पर दिखाई दें लेकिन लियाम पायने उनके साथ दिखाई नहीं देंगे।