फेमिना मिस इंडिया की विनर का ऐलान हो गया है. इस साल मध्य प्रदेश की निकिता पोरवार के सिर मिस इंडिया का ताज सजा है… अब वह मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी.. दादरा और नगर हवेली की रेखा पांडे फर्स्ट रनर अप रहीं तो वहीं, गुजरात की आयुषी ढोलकिया सेकंड रनर-अप रहीं… मूल रूप से उज्जैन की रहने वाली निकिता पोरवाल पहले टीवी एंकर थीं. मिस वर्ल्ड की ग्लोबल प्रतियोगिता में अब भारत को निकिता से काफी उम्मीदें हैं… बहरहाल, यहां हम आपको बताएंगे कि फेमिना मिस इंडिया जीतने के बाद कौन-कौन सी भारतीय सुंदरियां मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर पाईं.
दिसंबर में पंचक कब से हैं: इसमें कहीं आप भी तो नहीं करने वाले ये काम, कब समाप्त होंगे पंचक, जानें सब कुछ
Dec Chor Panchak 2024: अगर आप भी साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर 2024 (December 2024) में शुभ काम करने...