भोपाल: बुदनी और विजयपुर उपचुनाव की तैयारी, कांग्रेस का माइक्रो लेवल मैनेजमेंट. हर मंडलम सेक्टर पर एक विधायक को जिम्मेदारी, करीब 60 विधायकों को किया जाएगा तैनात, बुदनी में करीब 29 विधायक संभालेंगे मोर्चा, विजयपुर में भी करीब 25 से ज्यादा विधायक संभालेंगे मोर्चा, हर बूथ में अलग-अलग विंग को दी जाएगी जिम्मेदारी, ‘हर एक बूथ पर यूथ कांग्रेस, NSUI के दो-दो कार्यकर्ता की रहेगी नजर’.