CG SI Recruitment Big Update: छत्तीसगढ़ में पेंडिंग 2021 की एसआई भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने के निर्देश बिलासपुर हाईकोर्ट ने जारी कर दिए हैं। हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि 15 दिनों के अंदर ही परीक्षा परिणाम जारी किए जाएं। इसी के साथ ही 2021 में जारी विज्ञापन के अनुसार 975 पदों पर ही भर्ती की जाए। इस निर्देश के बाद इस परीक्षा में शामिल युवाओं को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। यह परीक्षा के परिणाम जारी करने के लिए युवाओं ने सड़कों पर आकर जमकर हंगामा किया था।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर की भर्ती (CG SI Recruitment Big Update) के लिए 2021 में विज्ञापन जारी किया गया था। इस विज्ञापन में 975 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इसकी परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन इसका परिणाम जारी ही नहीं किया गया था। इस पर प्रदेश के एसआई भर्ती के उम्मीदवारों ने इसको लेकर जमकर हंगामा और आंदोलन किया था। इसका परिणाम रहा कि बिलासपुर हाईकोर्ट ने इस भर्ती को लेकर निर्देश जारी किए हैं।
सिंगल बेंच ने सुनाया फैसला
एसआई भर्ती 2021 (CG SI Recruitment Big Update) का विवाद अब खत्म हुआ है। इसमें बार-बार याचिकाएं लगाई जा रही थी। इन सभी याचिकाओं की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। जस्टिस एनके व्यास की सिंगल बेंच ने इस भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने की मांग वाली याचिका पर बड़ा फैसला सुनाया है। बेंच ने आदेश दिया है कि राज्य सरकार 2021 में 975 पोस्ट पर निकाले गए विज्ञापन के एवज में शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया पूरी करें। 15 दिनों के अंदर इस भर्ती परीक्षा के परिणाम, मेरिट लिस्ट जारी करें। इसके बाद नियमानुसार नियुक्ति की जाए।
अनशन पर बैठे हैं एसआई कैंडिडेट्स
सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा के कैंडिडेट्स (CG SI Recruitment Big Update) ने इस प्रक्रिया को पूरी कराने के लिए मोर्चा खोल दिया था। कैंडिडेट्स ने सड़कों पर भीख मांगी थी। वहीं धरना प्रदर्शन, गृहमंत्री निवास का घेराव, ज्ञापन समेत कई आंदोलन के बाद अनशन शुरू कर दिया है। यह अनशन अभी भी जारी है। इसी बीच हाईकोर्ट में फाइनल रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई थी। जिसकी सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने SI भर्ती को लेकर बड़ा फैसला दिया है। अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शीघ्र ही इसकी भर्ती हो जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: World Food Day: घर में बचे खाने को फेंकने की जगह बनाएं टेस्टी पकवान; चावल के पकौड़े, बची दाल-सब्जी से ऐसे बनाएं व्यंजन
जानें कब-कब अटकी एसआई भर्ती की प्रक्रिया
बता दें कि छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर भर्ती (CG SI Recruitment Big Update) परीक्षा के लिए पहली बार अगस्त 2018 में विज्ञापन जारी किया गया था। व्यापमं के माध्यम से जारी इस विज्ञापन में सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर, सब इंस्पेक्टर (विशेष शाखा) समेत कई अन्य पदों की भर्ती निकाली गई थी। उस समय कुल 655 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इसके आवेदन की प्रक्रिया होने के बाद एग्जाम ही नहीं हुए।
इसके बाद राज्य में सरकार बदली। नई कांग्रेस सरकार ने 2021 में नए सिरे से SI भर्ती निकाली। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया था, इसी के साथ ही पदों की संख्या में भी बढ़ोतरी कर ली थी। इसके चलते पुराने व नए सभी पद मिलाकर 975 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए। इसके बाद इसका परीक्षा के बाद फाइनल परिणाम जारी नहीं किया गया है। हालांकि बीच में याचिकाओं पर याचिकाएं लगाई जा रही थीं। इसी के चलते इस भर्ती प्रक्रिया में देरी हुई है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस भर्ती प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया है।
ये खबर भी पढ़ें: लोहारीडीह हत्याकांड में बड़ा खुलासा: कचरू साहू ने नहीं की थी खुदकुशी; उसकी हत्या हुई थी, MP पुलिस ने 6 को किया अरेस्ट