बिग-बॉस 18 के घर से बेघर हुआ तीसरा कंटेस्टेंट!

बिग-बॉस 18 को शुरू हुए 10 दिन बीत चुके हैं। इतने कम दिनों में ही घरवाले एक दूसरे के दुश्मन बन बैठे हैं।

हर सीजन की तरह इस सीजन में भी राशन के लिए लड़ाई की शुरुआत हो चुकी है।

बिग-बॉस 18 में सुर्खियों में चल रहे अविनाश मिश्रा अब चुम दरांग से भिड़ गए।

दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि बात गाली गलौच तक पहुंच गई।

इसके चलते अविनाश को 10 घरवालों ने बेघर कर दिया है। इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है।

अविनाश मिश्रा के एलिमिनेशन को आज रात (16 अक्टूबर) दिखाया जाएगा।

इससे पहले खबर आई थी कि वकील गुणरत्न को शो से बाहर कर दिया गया।

बिग बॉस 18 से सबसे पहले गधराज को निकाला गया। पेटा (PETA) से नोटिस के बाद उसे मेकर्स ने शो से बाहर किया।