Gwalior Murder News: ग्वालियर डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा सामने आया है। आपको बता दें कि पुलिस ने नौकर सहित पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। जानकारी मिली है कि मल्टी में नौकर और उसके दो साथी घुसे थे। CCTV की मदद से पुलिस से कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस पकड़े गए महिला के पुराने नौकर का नाम इरफान बताया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि पैसों को लेकर इरफान से रीना का हुआ था विवाद हुआ था, जिसका बदला लेने के लिए इरफान ने घटना को अंजाम दिया है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को तीन अहम सवालों का सामना करना पड़ा—हत्या कब हुई, क्यों हुई, और किसने की? घर में फैले सामान से शुरुआती जांच में यह साफ हो गया था कि हत्या लूट के इरादे से की गई है। अब तक की जांच में पता चला है कि हत्या सोमवार रात 9.20 बजे से 10.30 बजे के बीच हुई।
दरअसल, रीना भल्ला के घर पर दो हाउस मेड रात में काम करने आती हैं। एक सफाई और रोटी बनाने का काम करती है, जबकि दूसरी सब्जी बनाती है। इनमें से एक हाउस मेड ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार रात 9.20 बजे रोटियां बनाकर घर से गई थी। आपको बता दें कि पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो संदिग्ध युवक
पुलिस जब मंगलवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची, तो जार में सभी रोटियां रखी हुई थीं, जिसका मतलब था कि मां-बेटी ने खाना नहीं खाया था। घर में किसी बर्तन में सब्जी भी नहीं मिली, जिससे यह संकेत मिलता है कि या तो सब्जी बनाने वाली हाउस मेड आई ही नहीं थी, या जब वह आई, तब दरवाजा अंदर से बंद था।
सीसीटीवी फुटेज में रात 10:02 बजे दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए और पुलिस अब इन्हीं सुरागों के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है। मृतक इंदु पुरी और उनकी बेटी रीना भल्ला ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित अल्कापुरी में गार्डन होम्स सिटी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 322 में रहती थीं।
रीना सोसाइटी के बाहर ग्रोसरी शॉप चलाती थीं। दोनों के शव मंगलवार सुबह फ्लैट में मिले थे और पुलिस इस मामले को लेकर कई दिशा में जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- इंदौर में रिटायर्ड हाईकोर्ट जज बने शिकार: गूगल पर सर्च किया रिफंड के लिए स्विगी का नंबर, हो गई 99 हजार की ठगी
पुलिस ने दी जानकारी
अब तक की जांच से पुलिस का मानना है कि हत्या करने वाले लोग घर के बारे में अच्छी जानकारी रखते थे। बदमाशों ने घर में दाखिल होने के लिए कोई जोर जबरदस्ती नहीं की, जिससे यह संकेत मिलता है कि वे आसानी से अंदर प्रवेश कर गए। घर में घुसते ही उन्होंने तुरंत मां-बेटी पर हमला कर दिया होगा।
दोनों महिलाओं की हत्या के बाद बदमाशों ने बेडरूम और उसके पास के रूम में कुछ सामान की छानबीन की। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से, उन्होंने पूरे घर में बाकी सामान को हाथ तक नहीं लगाया, जिससे यह लग रहा है कि उनकी दिलचस्पी सिर्फ कुछ खास चीजों में थी।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस को आशंका है कि हमलावरों की संख्या 3 या उससे अधिक हो सकती है। हत्या के बाद से ही पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि हमलावर कितने थे। मंगलवार रात मिले सीसीटीवी फुटेज में 30 सेकंड की अवधि के दौरान दो युवक फ्लैट के अंदर जाते हुए दिखाई दिए।
पुलिस इन्हीं फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और मान रही है कि एक अन्य व्यक्ति निगरानी कर रहा हो सकता है या पहले से ही घर के अंदर मौजूद था। रीना ने अपनी बुजुर्ग मां की देखभाल के लिए घर में एक सिंगल सीसीटीवी कैमरा लगवाया था, क्योंकि उनकी मां उम्र अधिक होने की वजह से अक्सर घर में चलते समय गिर जाया करती थीं।
इस कैमरे का एक्सेस रीना के मोबाइल पर था, जिससे वे अपनी मां का ध्यान रखती थीं। घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने पाया कि कैमरा बंद था। इससे पुलिस को शक है कि हमलावरों को इस कैमरे के बारे में भी पहले से जानकारी थी, और उन्होंने इसे जानबूझकर बंद किया होगा।
यह भी पढ़ें- खाने में थूक मिलाया तो होगी जेल: यूपी की योगी सरकार बना रही नया कानून, होगी 10 साल की सजा