जबलपुर:नर्मदा मिशन के संस्थापक की तबीयत बिगड़ी, दादा गुरु को अस्पताल में किया गया भर्ती, 4 सालों से सिर्फ नर्मदा जल पर जीवित हैं दादा गुरु. MP सरकार दादा गुरु के निआहार पर करा चुकी है शोध, अचानक बॉडी का तापमान बढ़ने के चलते अस्पताल लाया गया, डॉक्टर्स की टीम दादा गुरु की स्वास्थ्य जांच करने में जुटी.