MP BJP News: मध्यप्रदेश में चल रहे बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने एक्स (BJP MLA Ajay Vishnoi X-post) पर एक पोस्ट है।
जिसके माध्यम से उन्होंने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाए हैं। उनका ये पोस्ट चर्चा में हैं। जिसमें ठेके पर बीजेपी (BJP) के सदस्य बनवाने की बात कह रहे हैं।
बीजेपी विधायक अजय विश्नोई का एक्स पोस्ट
बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने किया है कि बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि बीजेपी के सदस्य बनवाने हैं तो पैसा खर्च कीजिए.
आज मेरे फोन पर एक एजेंसी का फोन आया..जो मेरे अकाउंट से बीजेपी के सदस्य बनाने का ठेका मांग रहा था. जाहिर है ऐसी और भी एजेंसी होंगी। जिनकी सेवाएं लेकर गणेश परिक्रमा करने वाले आधारहीन नेता संगठन की नजर में बड़े बनने की कोशिश में लगे होंगे.
मैंने पहले भी कुछ लोग विज्ञापन छपवा कर, नेताओं के सम्मान, स्वागत और घर भीतर अपनी सेवाएं देकर नेता बनते देखा है। इस बार यह नया ट्रेंड देखने में आ रहा है।
जहां पैसा खर्च करके अपने अकाउंट से बनने वाले सदस्यों की संख्या बढ़ाकर लोग बड़ा नेता बनने में लगे है. इस गिरावट पर हम पुराने कार्यकर्ता अफसोस करने के अलावा और कुछ नहीं कर सकते.
बीजेपी विधायक ने ही उठाए सवाल
आपको बता दें इस ट्वीट के माध्यम से बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने मध्यप्रदेश में चल रहे बीजेपी का सदस्यता अभियान को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मेंबरशिप ड्राइव पर सवाल उठाते हुए ये तक कह दिया कि, इस गिरावट पर हम पुराने कार्यकर्ता अफसोस करने के अलावा और कुछ नहीं कर सकते।
अब उनके इस ट्वीट पर सियासत भी शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विश्नोई के इन आरोपों पर बयान दिया है, कि उन्होंने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पर निशाना साधा है।
वर्तमान में यहां से विधायक हैं विश्नोई
आपको बता दें विधायक अजय विश्नोई जबलपुर की पाटन विधानसभा सीट से एमएलए हैं। ये बीजेपी में पूर्व मंत्री भी रहे हैं।
लंबे समय से पार्टी से खफा चल रहे हैं विश्नोई
आपको बता दें अजय विश्नोई इससे पहले मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर दायित्व निभा चुके हैं। वर्तमान में वे पाटन विधायक के रूप में एक राजनीतिक की भूमिका निभा रहे हैं हालांकि इन्हें इस बार किसी मंत्री का दर्जा नहीं मिला है।
वे लंबे समय से सरकार से नाराज चल रहे हैं। यही कारण है कि वे समय-समय पर बीजेपी पर निशान भी साधते दिखाई दे रहे हैं। 72 वर्षीय विधायक अजय विश्नोई भले ही सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं लेकिन उनकी सक्रियता सियासी पारा चढ़ा देती है।
देश में चल रहा है बीजेपी का सदस्यता अभियान
गौरतलब है बीजेपी देशभर में सदस्यता अभियान चला रही है। इसमें पार्टी ने नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए भाजपा ने अपने प्रत्येक विधायक को सदस्य बनवाने का टारगेट फिक्स कर दिया है, लेकिन अजय विश्नोई की इस पोस्ट के बाद यह मामला और अधिक तूल पकड़ते नजर आ रहा है।
आपको बता दें बीजेपी ने मध्य प्रदेश यानी एमपी में भी 11 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा निर्धारित किया है। इसमें फोन के मिसकॉल से भी सदस्य बनाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: साध्वी शिवांगी का चमत्कार: लड्डू गोपाल को लगा भोग साध्वी के मुंह में आया