Bangle Design for Karwachauth: करवाचौथ एक ऐसा त्यौहार जो हर सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है. इस दिन सभी सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखती है.
इस दिन सभी महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं. करवाचौथ (karwa chauth ki choori) पर साड़ी से लेकर पैरों की पायल तक सब कुछ ख़ास और सुंदर होना जरुरी होता है. इस श्रृंगार में चूडियाँ भी शामिल होती हैं. आपको इस दिन अपनी साड़ी के हिसाब से मैचिंग चूडियाँ पहनना जरूरी होता है.
आज हम आपको करवाचौथ के लिए कुछ बढ़िया चूड़ियों की डिजाईन बताएंगे. जिन्हें आप अपनी साड़ी के साथ मैच कर सकते हैं.
कुंदन की चूड़ियां
कुंदन की चूड़ियां करवाचौथ पर एक रॉयल और ट्रेडिशनल लुक देती हैं. इन चूड़ियों में कीमती स्टोन का इस्तेमाल किया जाता है, जो उन्हें ख़ास और चमकदार बनाती हैं. कुंदन चूड़ियां साड़ी या लहंगा के साथ बेहद खूबसूरत लगती हैं. करवा चौथ के साथ-साथ यह चूड़ियां ख़ास मौके के लिए भी अच्छी है.
पोल्की चूड़ियां
ये पोल्की डिज़ाइन की चूड़ियां भी आपको ट्रेडिशनल (karwa chauth bangles designs) और शाही लुक देती हैं. इन चूड़ियों में बिना पॉलिश किए हुए पत्थरों का इस्तेमाल किया जाता है. जो इन्हें साड़ी पर पहनने के लिए काफी ख़ास बनाती हैं.
पोल्की चूड़ियां ज्यादातर शादी या करवाचौथ के लिए फेमस हैं. ये चूड़ियां साड़ी और एथेनिक ऑउटफिट इ साथ परफेक्ट तरीकें से मैच करता है.
मीनाकारी चूड़ियां
मीनाकारी चूड़ियां राजस्थान और गुजरात की परंपरा का हिस्सा हैं. इन मीनाकारी चूड़ियों में रंग-बिरंगे डिज़ाइन और बारीकी कारीगिरी की जाती है. करवाचौथ पर मीनाकारी चूड़ियां पहनने से आपको एक ट्रेडिशनल और एलिगेंट लुक मिलता है. ये चूड़ियां अपनी क्रिएटिव डिज़ाइन और अलग-अलग रंगों के कारण खास बनती हैं.
गोल्ड प्लेटेड चूड़ियां
अगर आप अपने करवा चौथ लुक में चमक (kangan designs) जोड़ना चाहते हैं तो आप गोल्ड प्लेटेड चूड़ियां एक बेहतरीन आप्शन है. ये चूड़ियां सोने की चमक और ट्रेडिशन को एक साथ दिखाती हैं. ये चूड़ियां साड़ी और किसी भी तरह की ट्रेडिशनल कपड़ों पर पहन सकते हैं.
ये चूड़ियां आमतौर पर हल्की होती हैं जिससे आप इन्हें आसानी से कैर्री कर सकते हैं.
लाख की चूड़ियां
ये लाख की चूड़ियां राजस्थान की एक पारंपरिक कला और करवाचौथ के लिये बढ़िया आप्शन है. ये चूड़ियां खारेदने में काफी किफायती होती हैं. लाख की चूड़ियों में चमकीले रंग और अनोखे डिज़ाइन होती हैं.
ये लाख की चूड़ियां आपको स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक देती हैं. यह चूड़ियां खरीदने में सस्ती होती हैं. शादी-ब्याह के मौकों पर पहनने के लिए परफेक्ट होती हैं।