मंईयां सम्मान योजना: झारखंड की हेमंत सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है, बता दें कि झारखंड सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को मिलने वाली मंईयां सम्मान योजना की राशि बढ़ा दी है।
कैबिनेट बैठक में किया फैसला
इलेक्शन कमिशन जल्द ही झारखंड के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा, इसको देखते हुए झारखंड की हेमंत सरकार ने सोमवार को कैबिनेट बैठक में अहम फैसला लेते हुए मंईयां सम्मान योजना की राशि बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह कर दी गई है। बता दें कि दिसंबर महीने से महिलाओं को बढ़ी हुई रकम मिलनी शुरू हो जाएगी. हेमंत सरकार के इस फैसले से प्रदेश की महिलाएं खुश हैं।
हर महीने राज्य की पंजीकृत महिलाओं के खातों में मंईयां सम्मान योजना के तहत झारखंड सरकार 15 तारीख को 1000 रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर करती है। अक्टूबर के महीने में दुर्गा पूजा को देखते हुए सरकार ने तय की हुई तारीख से पहले ही महिलाओं के खाते में योजना की राशि ट्रांसफर कर दी थी. वहीं, अब सरकार ने घोषणा की है कि नवंबर में छठ पर्व से पहले योजना की राशि उनके खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bahraich violence: बहराइच में जारी हिंसा, धार्मिक स्थल में तोड़फोड़, आग लगाने की कोशिश
बीजेपी ने भी किया ऐलान
हेमंत सोरेन सरकार द्वारा मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को मासिक वित्तीय सहायता की घोषणा के बाद, भारतीय जनता पार्टी ने भी हाल के दिनों में इसी तरह की घोषणा की। चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए बीजेपी ने राज्य में सरकार बनने पर महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह और गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को 25 हजार 200 रुपये प्रति वर्ष देने की घोषणा की है।
बीजेपी की गोगो योजना पर मास्टर स्ट्रोक
वहीं, अब झारखंड सरकार ने भी मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने की घोषणा की है। हेमंत सरकार की कैबिनेट के इस फैसले को कई लोग बीजेपी की गोगो दीदी योजना पर मास्टर स्ट्रोक मान रहे हैं। हालांकि, राजनीतिक तनाव के कारण, राज्य की लगभग 53 लाख महिलाओं को हर महीने वित्तीय सहायता मिलनी शुरू हो गई है, जिससे महिलाएं अपनी दैनिक ज़रूरतों को पूरा करने में सक्षम हो गई हैं।
यह भी पढ़ें- Gold and silver prices: सोने और चांदी की कीमतों में फिर तेजी, जानिए क्या हैं सोने और चांदी की कीमतें