Beti Bachao Abhiyan Congress: कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेटी बचाओ अभियान ( Congress Beti Bachao Abhiyan) चला रही है। जिसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल सांसद आलोक शर्मा को ज्ञापन देने पहुंचे। इसी दौरान पूर्व मंत्री पपीसी शर्मा ने सांसद आलोक शर्मा से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की बात कराई। फोन पर हुई बातचीत करते हुए आलोक शर्मा (Alok Sharma) उल्टा कांग्रेस अध्यक्ष को खरी खरी सुनाने लग गए। उन्होंने कहा- महिलाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस इस बात को देखे कि कितने कांग्रेसी नेताओं ने महिलाओं बच्चियों और युवतियों पर गलत बयान दिए हैं। मैं ज्ञापन ले रहा हूं और आगे फोरम में रखूंगा।
6 महीने की बच्चियों से लेकर 75 साल की महिलाएं भी नहीं सुरक्षित
मध्यप्रदेश में महिला सुरक्षा (Women Safety MP) की स्थिति चिंताजनक है। कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन में लिखा कि भाजपा शासनकाल में 1 से 75 वर्ष की महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं। छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार और हत्या आम हो गई है। इससे प्रदेश में महिला अत्याचार में राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान हासिल किया है, जिससे प्रदेशवासियों का सिर शर्म से झुक गया है। सरकार इस पर ध्यान दे।
प्रदेश में 56 जघन्य अपराधों में भी नहीं दी गई फांसी
ज्ञापन में कांग्रेस ने लिखा कि एमपी में बलात्कार (Rape Case In MP) के 56 जघन्य अपराधों में फांसी नहीं दी गई। अपराधियों को फांसी की सजा देनी चाहिए ताकि दुष्कर्मियों में कानून का भय हो। देवी के पूजा का नाटक करने वाली सरकार देवी स्वरूप बच्ची महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा में नाकाम साबित हो रही है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा -प्रदेश में महिला अपराध लगातार बढ़ रहे है। प्रदेश में महिलाओं के साथ बच्चियों तक सुरक्षित नहीं है। सरकार को नींद से जगाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें: Ola Ride: राइड कैंसिल होने पर पैसेंजर को रिफंड के मिलेंगे ये विकल्प, पहले सिर्फ अगली सवारी के लिये मिलता था कूपन
आलोक शर्मा बोले अपने कार्यकाल को याद करे कांग्रेस
ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस नेताओं की सुनकर आलोक शर्मा ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया और कांग्रेस नेताओं से कहा कि आप अपने कार्यकाल को याद करें तब महिलाओं के साथ अत्याचार ज्यादा होते थे। इसी दौरान जीतू पटवारी (Jitu Patwari) से फोन पर बात करते हुए आलोक शर्मा ने कहा कि मैं ज्ञापन ले रहा आपकी मांगें पढ़ने के बाद फोरम में रखूंगा। हालांकि किसी भी राजनीतिक दल को महिलाओं और बच्चियों के संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: IRCTC Visakhapatnam Tour Package: IRCTC लाया सस्ता टूर पैकेज, सिर्फ 4 हजार में लें बीचेस का शानदार मजा, ऐसे करें बुक