New flyovers In Indore: इंदौर में पहली एक साथ चार फ्लाईओवर जनता के लिए खोले जाएंगे। आज (14 अक्टूबर) सीएम मोहन यादव भंवरकुआं और फूटी कोठी फ्लाई ओवर के साथ ही खजराना और लवकुश चौराहे के फ्लाई ओवर की एक-एक भुजा का भी उद्घाटन करेंगे।
बता दें कि इन फ्लाईओवरों में से दो एक-एक लेन हैं। वहीं, दो फ्लाईओवर पूरी तरह से ट्रैफिक के लिए शुरू किए जाने हैं। नए फ्लाईओवरों में एबी रोड, पूर्वी और पश्चिमी रिंग रोड और इंदौर-उज्जैन रोड के फ्लाईओवर शामिल हैं। बता दें कि ये फ्लाईओवर्स शाम 6 बजे से जनता के लिए चालू हो जाएंगे।
MP Weather: पूरी तरह से लौट रहा मानसून, 20 अक्टूबर से बढ़ेगी ठंड! इन जिलों में बारिश का अलर्ट
सिग्नल-जाम फ्री हो जाएंगे चौराहे
इन फ्लाई ओवर के शुरू होने से 7 लाख से ज्यादा वाहनों के लिए ट्रैफिक आसान होगा यानी कि यहां से निकलने वाले वाहनों को सिग्नल और जाम से मुक्ति मिल जाएगी।
55 करोड़ से ज्यादा की लागत से निर्माण
बता दें कि भंवरकुंआ में 625 मीटर लंबे और 24 मीटर चौड़ाई के 6 लेन फ्लाई ओवर का निर्माण 55.77 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। वहीं, फूटी कोठी का फ्लाई ओवर 610 मीटर लंबा है। जिसकी चौड़ाई 24 मीटर/6 लेन है, जो कि 57.70 करोड़ रुपए की लागत से बना है।
2 ब्रिज अभी भी अधूरे
इंदौर में 5 ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जिनकी लागत 396.76 करोड़ रुपए है। सीएम आज इन 5 ब्रिज में से 4 का उद्घाटन करेंगे, लेकिन, अभी सिर्फ 2 ब्रिज ही पूरे बन पाए हैं, जिसमें भंवरकुआ और फूटी कोठी का ब्रिज शामिल है। वहीं, खजराना चौराहा और लवकुश चौराहा अभी अधूरे हैं।
ये भी पढ़ें…MP-UP लगाएंगे 8000 मेगावाट का सोलर प्लांट: किसानों को होगा फायदा, देने होंगे सिर्फ इतने रुपए