MP Solar Plant: मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में पहली बार एक बड़े सोलर ऊर्जा प्रोजेक्ट की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान एमपी के पांच जिलों मुरैना, शिवपुरी, सागर, आगर, और धार में 8 हजार मेगावाट का सोलर प्लांट लगाने का फैसला लिया गया है।
बता दें कि इस प्रोजेक्ट के तहत किसानों और आम नागरिकों को सस्ती दर पर बिजली मुहैया कराई जाएगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर दोनों राज्यों में सहमति बन गई है।
40 हजार करोड़ का निवेश करेगी कंपनी
ये प्रोजेक्ट पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड़ पर चलेगा। इसके लिए प्राइवेट कंपनी 40 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। प्रोजेक्ट 160 वर्ग किमी जमीन पर लगेगा।
कब तक सप्लाई होगी बिजली
इस प्रोजेक्ट के तहत यूपी में अप्रैल से सितंबर तक बिजली सप्लाई होगी। वहीं, एमपी के जिलों में बाद के छह महीने (अक्टूबर से मार्च) तक बिजली सप्लाई की जाएगी।
किसानों को बस देने होंगे इतने रु / यूनिट
दोनों राज्यों के किसानों को बिजली सप्लाई में बड़ी राहत दी जाएगी। बता दें कि किसानों को 6 रु / यूनिट की जगह 2.75 रु./ यूनिट की दर से बिजली मिलेगी। ये दाम सिर्फ किसान ही नहीं बल्कि आम लोगों के लिए भी होंगे।
कब तक पूरा होगा प्रोजेक्ट?
बता दें कि ये प्रोजेक्ट साल 2026 तक पूरा होगा। कोयले से बनने वाली बिजली की तुलना में इस प्रोजेक्ट से हर 1000 मेगावाट बिजली पर 554 करोड़ रुपए की बचत होगी।
ये भी पढ़ें…बयानबाजी के खिलाफ एक्शन मोड में बीजेपी: देवरी समेत कई जिलों के विधायक भोपाल तलब