इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर समेत मध्यप्रदेश के 37 जिलों में शनिवार को गरज-चमक और बारिश वाला मौसम रहेगा। इसी दिन दशहरा भी है, ऐसे में रावण के पुतले भीग सकते हैं। हालांकि, कहीं भी तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है। मानसून की विदाई के बीच 2 सिस्टम के एक्टिव होने से ऐसा मौसम बना है।
मौसम विभाग, भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मानसून अधिकांश जिलों से लौट गया है। लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव होने से बारिश और गरज-चमक की स्थिति बन रही है।
जिन जिलों से लौटा, वहां भी बारिश
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर समेत प्रदेश के 46 जिलों से मानसून लौट चुका है। मौसम विभाग ने इसकी घोषणा भी कर दी है। इसके बावजूद इनमें से कुछ जिलों में बारिश हो रही है। यहां अगले 2 दिन और पानी गिरने का अनुमान है।
आज का मुद्दा: घटती हिंदू आबादी, ‘विनम्र’ की कठोर वाणी, नारे ने हिंदू आबादी को घटाया ?
देश में घटती हिंदू आबादी की चिंता अब संतो और मुनियों के प्रवचनों में सामने आने लगी है...इंदौर में जैन...