पीएम इंटर्नशिप योजना: देश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। पीएम इंटर्नशिप योजना के ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। इस योजना में आपको देश की टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। हर महीने आपको 5 हजार रुपए दिए जाएंगे। योग्य उम्मीदवार pminternship.mca.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। सरकार का टारगेट युवाओं को नौकरी के काबिल बनाना है।
देश की टॉप-500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका
इस योजना में युवाओं को देश की टॉप-500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। इंटर्नशिप 12 महीने की होगी। गैस, तेल और ऊर्जा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा मौके हैं। ट्रैवल्स और हॉस्पिटैलिटी में भी इंटर्नशिप का मौका है। एक कैंडिडेट ज्यादा से ज्यादा 5 इंटर्नशिप ऑप्शन सिलेक्ट करके आवेदन कर सकता है। आवेदन की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर है।
PM Internship Scheme माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाली सरकार की एक क्रांतिकारी पहल है, जिसका उद्देश्य हमारे युवाओं के कौशल विकास के माध्यम से उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाना है।
· इस योजना के तहत, भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में 12 महीने की इंटर्नशिप का अवसर… https://t.co/wqrYevOzzp
— Ministry of Corporate Affairs (@MCA21India) October 12, 2024
कौन कर सकता है आवेदन
12वीं के बाद ऑनलाइन या डिस्टेंस कोर्स कर रहे स्टूडेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों की उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। जिन युवाओं के परिवार की आय 8 लाख से ज्यादा है वे आवेदन नहीं कर सकते। इसके साथ ही अगर घर का कोई मेंबर सरकारी नौकरी करता है तो वे भी इंटर्नशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। IIT, IIM, IISER, NID, IIIT, NLU जैसे बड़े संस्थानों से ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट भी इंटर्नशिप स्कीम के लिए अप्लाई नहीं कर सकेंगे।
आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
– आधार कार्ड
– शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज
– पासपोर्ट साइज फोटो
– कुछ अन्य दस्तावेज
कैसे करें अप्लाई ?
pminternship.mca.gov.in पर जाएं।
रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
कैंडिडेट्स द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर पोर्टल बायोडाटा तैयार करेगा।
फिर लोकेशन, सेक्टर, फंक्शनल रोल और योग्यता के आधार पर अधिकतम 5 इंटर्नशिप ऑप्शन के लिए अप्लाई करें।
सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
आवेदन की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
अप्लाई करने के बाद क्या होगा ?
आवेदन की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर के बाद 27 अक्टूबर से चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। आखिरी लिस्ट 7 नवंबर को जारी की जाएगी। 8 से 25 नवंबर तक कैंडिडेट्स को ऑफर लेटर भेजे जाएंगे। 2 दिसंबर से सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की कंपनियों में इंटर्नशिप शुरू हो जाएगी।
हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपए
कंपनी में इंटर्नशिप जॉइन करने पर एक साथ 6 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके बाद एक साल तक हर महीने 5 हजार रुपए दिए जाएंगे। 4500 रुपए केंद्र सरकार और कंपनी CSR फंड से 500 रुपए देगी। इस तरह कैंडिडेट्स के खाते में हर महीने 5 हजार रुपए आएंगे।
ये खबर भी पढ़ें:कमलनाथ के करीबियों पर गिरी गाज, कांगेस ने अचानक हटाए 18 ब्लॉक अध्यक्ष!
इन राज्यों ने दिए इंटर्नशिप के सबसे ज्यादा मौके
राज्य | इंटर्नशिप के मौके |
महाराष्ट्र | 10242 |
तमिलनाडु | 9827 |
गुजरात | 9311 |
कर्नाटक | 8326 |
उत्तर प्रदेश | 7156 |
मध्यप्रदेश 7वें नंबर पर
देश में बेरोजगार युवाओं को पेड इंटर्नशिप का मौका देने में भी मध्यप्रदेश पीछे है। मध्यप्रदेश इंटर्नशिप के मौके देने में 7वें नंबर पर है।
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू हुई योजना
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में इसका प्रस्ताव दिया था। इंटर्नशिप योजना में चयनित कैंडिडेट्स को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ भी मिलेगा। इस योजना पर सरकार करीब 800 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
ये खबर भी पढ़ें: MP को मिलेगा नया एयरपोर्ट: 21 अक्टूबर को पीएम रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअली करेंगे लोकार्पण, इन शहरों के लिए मिलेंगी फ्लाइट्स