शक्ति की भक्ति के पर्व का आज आखिरी दिन है. आज दुर्गाष्टमी और महानवमी है ऐसे में कन्या पूजन का भी काफी महत्व है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हर साल की तरह इस बार भी. मां दुर्गा का पूजन कर, कन्या पूजन किया औऱ भोज कराया. साथ ही समाज में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कहा कि. कुछ घटनाएं आहत करती है… और पूरा समाज हमारा शर्मसार हो जाता है. उन्होंने कहा कि आज संकल्प लेने का समय है. हम मन, वचन, कर्म से बेटियों की पूजा करेंगे, उनका आदर करेंगे,बहनों का सम्मान करेंगे, समाज में उनको उचित स्थान देंगे.
नए साल पर करें MP के इन प्राचीन मंदिरों के दर्शन: हर साल आतें हैं लाखों लोग, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम!
Best Place To Celebrate New Year In MP: नए साल की शुरुआत यदि आध्यात्मिक यात्रा और धार्मिक स्थलों पर जाकर...